AUS vs SA 1st ODI Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (ICC/Instagram/TembaBavuma)
- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज 2025
- आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच
- सीरीज का पहला वनडे मुकाबला केर्न्स में आयोजित होगा
AUS vs SA 1st ODI Pitch Report In Hindi Today Match: टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के धमाल के बाद अब वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बारी है। आज से ऑस्ट्रेलिया और मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम (Australia vs South Africa 1st ODI) के बीच तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच केर्न्स (Cairns) में होगा। तीन टी20 मैचों की सीरीज में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिला था जहां शुरुआती दो मैचों में एक-एक की बराबरी होने के बाद फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया था। अब 50 ओवर फॉर्मेट में चुनौतियां अलग होंगी, कई खिलाड़ी भी अलग नजर आएंगे, ऐसे में फैंस का भरपूर मनोरंजन होने वाला है। वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) के हाथों में होगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी वनडे टीम की अगुवाई तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) करेंगे जो टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे। पहला वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा और टॉस 9:30 बजे होगा।
अब फॉर्मेट बदलने जा रहा है और दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीमें आमने-सामने आने जा रही हैं, तो आइए जान लेते हैं कि वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन दोनों टीमों का आमने-सामने का रिकॉर्ड कैसा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट इतिहास अब तक काफी दिलचस्प और कांटे की टक्कर वाला रहा है। दोनों टीमों ने वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक 110 मुकाबले खेले हैं जिसमें 55 मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 51 मैचों में दक्षिण अफ्रीका को मात देने में सफलता हासिल की है। वहीं, 3 मैच टाई भी रह चुके हैं और 1 मैच बेनतीजा रहा था। मौजूदा वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में हो रही है तो यहां से जुड़े आकंड़े भी देख लेते हैं। इन दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर आज तक 39 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं जिसमें दोनों ही टीमों ने 19-19 मैच जीते हैं। वहीं, एक मैच टाई रहा था। ये आंकड़े साफ बताते हैं कि क्रिकेट जगत की इन दो बड़ी टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में टक्कर कितनी जोरदार रही है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (AUS vs SA 1st ODI Pitch Report)
मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम की वनडे सीरीज में पहली टक्कर केर्न्स के कैजेलिस स्टेडियम (Cazalys Stadium) में होने जा रही है। इस मैदान पर टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला कुछ ही दिन पहले खेला गया था जिसमें मुकाबला काफी करीबी रहा था। दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट पर 172 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोते हुए कुल 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। यहां पर पिच बल्लेबाजों को रन बनाने का पूरा मौका देगी और चौके-छक्कों की बौछार फैंस का पूरा मनोरंजन करेगी इसमें कोई दो राय नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ गेंदबाजों की बात करें तो यहां पर तेज गेंदबाजों का ही दबदबा देखने को मिलेगा। स्पिनर बीच के ओवरों में कुछ प्रभाव जरूर डालेंगे क्योंकि ये लंबा गेम होगा लेकिन फिर भी इस ट्रैक पर गेंदबाजों के लिए मददगार उछाल और पेस मौजूद है।
अब तक केर्न्स में कितने वनडे मैच हुए हैं? (Cairns ODI Cricket Record)
केर्न्स के कैजलिस स्टेडियम में अब तक सिर्फ 5 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इसमें एक सीरीज साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेली गई थी। उस दो मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 8 और 9 विकेटों से जीत दर्ज करके सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। उसके बाद सीधे जाकर यहां 2022 में वनडे सीरीज खेली गई जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टक्कर हुई। उस तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 2 विकेट से, दूसरा मैच 113 रन से और तीसरा मुकाबला 25 रन से जीता था। अब तीन साल बाद एक बार फिर इस मैदान पर वनडे सीरीज का आयोजन होने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की वनडे टीमें (Australia And South Africa ODI Squads)
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीमः मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, एडम जम्पा, आरोन हार्डी और जोश हेजलवुड।
दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीमः तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, सेनुरन मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, रेयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और कगिसो रबाडा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited