क्रिकेट

IND-PAK महामुकाबले से पहले पूर्व गेंदबाज ने बताया क्या है पाकिस्तान टीम की सबसे बड़ी कमजोरी

एशिया कप 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होना है। इस मुकाबले से पहले पूर्व तेज गेंदबाज ने अपनी ही टीम पर निशाना साधा है। उन्होंने रोटेशन पॉलिसी पर सवाल खड़े किए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार, यानि 14 सितंबर को दुबई में होना है। भारत-पाकिस्तान की टीम टी20 एशिया कप में चौथी बार भिड़ने के लिए तैयार है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा। इससे पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपनी टीम पर तीखा वार किया है। जब पाकिस्तान की टीम को सबसे ज्यादा सपोर्ट की जरुरत है, वैसे समय में पूर्व खिलाड़ी ने अपनी ही टीम पर निशाना साधा है।

भारत और पाकिस्तान (साभार-ICC)

चौथी बार भिड़ेगी दोनों टीम

एशिया कप टी20 फॉर्मेट की बात करें तो अभी तक दोनों टीम 3 बार एक दूसरे से टकराई है। 3 में से दो बार बाजी भारत के हाथ लगी है, जबकि एक मुकाबला पाकिस्तान ने जीता है। 2016 में एक बार जबकि 2022 में दो बार दोनों टीम आपस में भिड़ी थी। आखिरी बार दोनों टीम टी20 एशिया कप में 4 सितंबर 2022 को भिड़ी थी, जहां जीत पाकिस्तान के हाथ लगी थी।

रोटेशन प्रोसेस पर उठाया सवाल

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के रोटेशन प्रोसेस पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा 'हमारे टीम के साथ समस्या यह है कि वहां 60-70 प्रतिशत फिट रहने के बाद भी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया जाता है। यह इसलिए होता है क्योंकि अगर उनके बदले कोई खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म कर देता है तो रोटेशन प्रोसेस हमारे कल्चर में नहीं है। आपको रोटेशन प्रक्रिया का इस्तेमाल करना चाहिए। आप की प्राथमिकता हमेशा सीनियर खिलाड़ी ही होना चाहिए। उन्होंने इसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारे यहां रिहैब के लिए उचित प्रक्रिया नहीं है, जबकि भारतीय टीम में इस पोसेस को अच्छे से फॉलो किया जाता है।

End Of Feed