क्रिकेट

ODI Cricketer of the Year 2023: विराट कोहली ने आईसीसी अवार्ड्स में फिर मचाया धमाल, चौथी बार बने वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर

Virat Kohli, ICC Mens ODI Cricketer of the Year 2023टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को साल 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने वर्ष का सबसे बेहतरीन वनडे खिलाड़ी चुना है।

FollowGoogleNewsIcon

दुबई: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली का डंका एक बार फिर आईसीसी अवार्ड्स में मचा है। विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाने के बाद उन्हें आईसीसी ने साल 2023 का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेट खिलाड़ी चुना है। विराट कोहली ने साल 2023 में 72.47 के औसत से 1377 रन 24 पारियों में बनाए जिसमें 6 शतक और 8 अर्धशतक शामिल थे।

विराट कोहली

विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में 11 मैच की 9 या उससे अधिक पारियों में 50 या उससे अधिक की पारियां खेलीं। विराट के बल्ले से टूर्नामेंट में 765 रन निकले और उन्होंने एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। विराट ने विश्व कप में 95.62 के औसत और 90.31 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

चौथी बार बने वनडे प्लेयर ऑफ ईयर

विराट कोहली करियर में चौथी बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए हैं। इससे पहले उन्हें 2012, 2017, 2018 में साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे प्लेयर चुना गया था। साल 2012 में जब वो पहली बार आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर बने थे तब उनकी उम्र 24 साल थी अब 35 साल की उम्र में वो चौथी बार इस अवार्ड को जीतने में सफल हुए हैं।

End Of Feed