क्रिकेट

भारत-यूएई एशिया कप मैच में शुभमन गिल के 'अद्भुत' छक्के को देखकर वसीम अकरम लाइव टीवी पर हुए बेकाबू-VIDEO

Wasim Akram Commentary On Shubman Gill Six: भारतीय टी20 टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई और आते ही उन्होंने एशिया कप 2025 के पहले मैच में यूएई के खिलाफ कुछ ऐसा कर दिखाया कि सब दंग रह गए। फैंस ही नहीं, बल्कि कमेंट्री कर रहे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी हैरान हुए। ऐसा क्या हुआ, यहां जानिए और देखिए वीडियो।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • भारत-यूएई एशिया कप 2025 मैच
  • शुभमन गिल ने लगाया अविश्वसनीय छक्का
  • गिल का सिक्सर देखकर हैरान रह गए वसीम अकरम

Shubman Gill Six Viral Video: वसीम अकरम का भारत की कभी न खत्म होने वाली क्रिकेट प्रतिभा के प्रति लगाव कोई रहस्य नहीं है, पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर ने भारत के युवा क्रिकेटरों की प्रशंसा करने में शायद ही कभी संकोच किया हो, लेकिन शुभमन गिल को दुबई में यूएई के खिलाफ भारत के एशिया कप 2025 के शुरुआती मैच में बल्लेबाजी करते हुए देखने के बाद वसीम अकरम ने जो किया, वह उनके अपने मानकों से भी थोड़ा ज्यादा था।

शुभमन गिल का छक्का देखकर उत्साहित हुए वसीम अकरम (Instagram/Indiancricketteam/PTI)

शुभमन गिल को जब बल्लेबाजी का मौका मिला, तब तक मैच लगभग खत्म होने के कगार पर था। भारत ने यूएई को 57 रन पर आउट कर दिया था, और अभिषेक शर्मा ने भारत की पारी के पहले ओवर में 10 रन बना लिए थे। उधर, कमेंट्री बॉक्स में वसीम अकरम पहले ही कई भारतीय क्रिकेटरों, मुख्य रूप से जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अभिषेक शर्मा के लिए 'अविश्वसनीय' शब्द का कई बार इस्तेमाल कर चुके थे. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की सबसे अच्छी प्रतिक्रिया तब आई जब शुभमन गिल ने मैदान में उतरकर मैच का अपना पहला छक्का लगाया। अकरम बस बेकाबू हो गए।

ये भारत की पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ, जिसे मुहम्मद रोहिद खान ने फेंका था। यूएई के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी सभी गेंदें गिल से दूर रखी थीं, लेकिन आखिरी गेंद में वह स्टंप्स पर हमला करना चाहते थे, गिल अपने काम के लिए तैयार थे। उन्होंने गेंदबाज की ओर दो कदम आगे बढ़ाए, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मारने के लिए किया था, और इस बार, उन्होंने अपनी कलाइयों का इस्तेमाल गेंद को फाइन लेग के ऊपर से स्टैंड में भेजने के लिए किया।

End Of Feed