क्रिकेट

BAN vs HK Asia Cup Match Timing Today 2025: बांग्लादेश बनाम हांगकांग के बीच एशिया कप का मैच कितने बजे होगा शुरू

BAN vs HK T20 Match 2025 Timing Today, बांग्लादेश हांगकांग का मैच आज कितने बजे शुरू होगा?: एशिया कप 2025 के तीसरे मैच में बांग्लादेश और हांगकांग के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। आइए जानते हैं कि मैच कब शुरू होने वाला है और भारत में टॉस कितने बजे से होगा।
BAN vs HK.

बांग्लादेश बनाम हांगकांग मैच का समय

BAN vs HK T20 Match 2025 Timing Today, बांग्लादेश हांगकांग का मैच आज कितने बजे शुरू होगा?: अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में गुरुवार, 11 सितंबर को एशिया कप 2025 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें बांग्लादेश की टीम अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग के खिलाफ करेगी। मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला बांग्लादेश के लिए अहम है क्योंकि हांगकांग अपनी पहली भिड़ंत में अफगानिस्तान से 94 रन से करारी हार झेल चुका है।

खराब शुरुआत से दबाव में हांगकांग

हांगकांग की टीम अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के सामने पूरी तरह बिखर गई थी। 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की बल्लेबाजी लाइन-अप केवल 94 रन पर सिमट गई। केवल दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। वहीं गेंदबाज भी डेथ ओवरों में बुरी तरह पिटे और अफगानिस्तान ने आसानी से बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया। ऐसे में अब हांगकांग पर दबाव और बढ़ गया है क्योंकि अगली चुनौती मजबूत बांग्लादेश के खिलाफ है।

बांग्लादेश के लिए सुनहरा मौका

बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले को एक सुनहरे अवसर के रूप में देख रही है। मजबूत शुरुआत कर टीम आगामी कठिन मैचों से पहले आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी। बांग्लादेश को ग्रुप चरण में आगे चलकर श्रीलंका (13 सितंबर) और अफगानिस्तान (16 सितंबर) से भिड़ना है। ऐसे में शुरुआती जीत टीम का मनोबल ऊंचा कर सकती है।

एशिया कप में बांग्लादेश का इतिहास

एशिया कप में बांग्लादेश का सफर अक्सर उम्मीदों और निराशाओं से भरा रहा है। टीम ने अब तक तीन बार फाइनल में जगह बनाई है — 2012, 2016 और 2018 में। लेकिन हर बार खिताब से चूकते हुए उन्हें भारत या श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस बार टीम नई रणनीति और मजबूत संतुलन के साथ मैदान में उतरेगी।

बांग्लादेश बनाम हांगकांग मैच कितने बजे शुरू होगा (BAN vs HK Asia Cup 2025 Timing)

एशिया कप में बांग्लादेश बनाम हांगकांग के बीच मैच की शुरुआत रात को 8:00 बजे होने वाली है। वहीं टॉस शाम को 7:30 बजे से होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited