क्रिकेट

VIDEO: 6,6,6,6,6..वैभव सूर्यवंशी के साथी ने मचाई तबाही, एक ओवर में जड़ दिए पांच छक्के

Shimron Hetmayer hits 5 Sixes: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में वैभव सूर्यवंशी के साथ खेल चुके शिमरोन हेटमायर ने ग्लोबल सुपर लीग 2025 में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। हेटमायर ने इस टूर्नामेंट में एक ही ओवर में पांच छक्के जड़ते ही कमाल कर दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Shimron Hetmayer hits 5 Sixes: ग्लोबल सुपर लीग (GSL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में शिमरोन हेटमायर ने धमाकेदार अंदाज में वापसी करते हुए गायना अमेज़न वॉरियर्स को होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ जीत दिलाई। प्रोविडेंस स्टेडियम, गायना में खेले गए लो-स्कोरिंग मुकाबले में हेटमायर ने सिर्फ 10 गेंदों में 39 रन बनाते हुए बाज़ी पलट दी। इस जीत के साथ गायना अमेज़न वॉरियर्स ने 18 जुलाई को होने वाले फाइनल में रंगपुर राइडर्स के खिलाफ जगह पक्की कर ली है।

शिमरोन हेटमायर (फोटो- PTI)

एक ओवर में पांच छक्के, फैबियन एलेन पर टूटे हेटमायर

हेटमायर जब क्रीज़ पर आए, तब टीम का स्कोर 42/3 था और जीत के लिए अभी 84 रन चाहिए थे। उनके आने के बाद अगले ही ओवर में उन्होंने अपना रंग दिखाना शुरू किया। फैबियन एलेन के एक ओवर में उन्होंने पांच छक्के जड़ दिए और कुल 32 रन बटोरे।पहली गेंद पर उन्होंने लॉन्ग-ऑन के ऊपर से छक्का मारा। दूसरी गेंद पर ओडियन स्मिथ ने उन्हें कैच छोड़ा और गेंद बाउंड्री के पार चली गई। तीसरी गेंद को उन्होंने सीधा साइट स्क्रीन पर भेजा। चौथी गेंद पर उन्होंने डीप मिडविकेट के ऊपर से एक और छक्का लगाया। पाँचवीं गेंद पर उन्होंने दो रन लिए और आखिरी गेंद पर एक और शानदार छक्का जड़ा। इस ओवर के बाद गायना का स्कोर 75/3 हो गया और मैच पूरी तरह उनकी पकड़ में आ गया।

अगले ओवर में एक और छक्का, फिर आउट

एलेन के ओवर के बाद हेटमायर ने अगले ओवर में उसामा मीर को भी एक छक्का मारा। हालांकि, उसी ओवर में वह जैक्सन बर्ड के हाथों कैच आउट हो गए। लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे। उन्होंने जिस तेजी से रन बनाए, उसने गायना की जीत की राह आसान कर दी। इसके बाद मुईन अली ने सूझबूझ से पारी को संभाला और टीम को चार विकेट शेष रहते और 21 गेंदें बाकी रहते जीत दिला दी।

End Of Feed