क्रिकेट

DC vs LSG: कौन हैं विस्फोटक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के जबड़े से छीन ली जीत

Who is Ashutosh Sharma: आशुतोष शर्मा ने आईपीएल 2025 में एक भरोसेमंद फिनिशर और उच्च दबाव की स्थितियों में खेल की गति को बदलने में सक्षम खिलाड़ी के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार जीत दिलाई और सभी का दिल जीत लिया।

FollowGoogleNewsIcon

Who is Ashutosh Sharma: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से मात दे दी है। विशाखापट्ट्नम में खेला गया ये मैच आईपीएल 2025 का अभी तक का सबसे शानदार मैच बन गया है। इस मैच में 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक समय 90 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन आशुतोष शर्मा ने हार नहीं मानी और एक छोर से खड़े रह कर आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की बदौलत 210 रनों का स्कोर खड़ा किया। आशुतोष शर्मा ने इस मैच में साबित कर दिया है कि क्यों वे बेहतरीन फिनिशर माने जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरकार ये आशुतोष शर्मा है कौन और उनकी कीमत।

आशुतोष शर्मा (फोटो- BCCI)

कौन हैं आशुतोष शर्मा?

आशुतोष शर्मा एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं जिनका जन्म मध्यप्रदेश के रतलाम में हुआ था। वे 26 साल के हैं और रणजी ट्रॉफी में रेलवे के लिए खेलते हैं। वे दिल्ली और मध्यप्रदेश के लिए भी खेल चुके हैं। आशुतोष शर्मा पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए चर्चा में आए थे। आशुतोष ने कई बेहतरीन पारियां खेली थी और शशांक सिंह के साथ मिलकर टीम को जीत भी दिलाई थी। हालांकि आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले आशुतोष को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया था। आशुतोष शर्मा ने आईपीएल 2024 में 11 मैचों में 167 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए थे और सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था ऐसे में ऑक्शन में उन पर बोली लगना तय थी।

आशुतोष शर्मा आईपीएल 2025 की कीमत क्या है?

पंजाब किंग्स ने आशुतोष शर्मा को रिलीज़ करने का फैसला किया, जिससे वह बोली के लिए उपलब्ध हो गए। नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बीच आशुतोष शर्मा को खरीदने के लिए होड़ मची थी हालांकि अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें केवल 3.8 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था।

End Of Feed