क्रिकेट

Delhi Capitals vs Lucknow Super Gaints, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में दिल्ली ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

who Won Yesterday IPL Match 24 March 2025, DC vs LSG, kal ka match kaun jeeta: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से पटखनी देकर आईपीएल 2025 की शुरुआत की है। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

FollowGoogleNewsIcon

आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले का परिणाम काफी रोमांचक भरा रहा। विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 3 गेंद शेष रहते हुए एक विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए और दिल्ली को 210 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली की टीम ने अंतिम ओवर के तीसरे गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। आशुतोष शर्मा ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में दिल्ली ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स।

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस

विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

लखनऊ की अच्छी शुरुआत

दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने अच्छी शुरुआत की। टीम को पहला झटका 45 रन के बाद लगा। टीम को पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर एडेन मार्करम के रुप में पहला झटका लगा। मार्करम सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए।

End Of Feed