क्रिकेट

Who Won Yesterday Cricket Match (10 September, 2025): कल का मैच कौन जीता? IND vs UAE, एशिया कप 2025 भारत बनाम यूएई मैच में टीम इंडिया ने दी यूएई को रौंदा, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IND vs UAE, Who Won Yesterday Asia Cup 2025 T20 Match (कल का मैच कौन जीता?): भारत ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ ही। जानिए कैसा रहा भारत और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले के पल पल का हाल? कौन से खिलाड़ी रहे जीत के हीरो?

FollowGoogleNewsIcon

IND vs UAE, Asia Cup 2025 Who Won Yesterday Match (कल का मैच कौन जीता?): भारत ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पूरी टीम को 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 58 रन के लक्ष्य को 4.3 ओवर में 9 विकेट और 93 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। जीत के लिए मिले 58 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा की 30(16), शुभमन गिल 20(9) और सूर्यकुमार यादव 7(2) की पारियों की बदौलत हासिल कर लिया। भारत की जीत के हीरो कुलदीप यादव रहे उन्होंने 7 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं शिवम दुबे ने 4 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

भारत बनाम यूएई, एशिया कप 2025, कल का मैच कौन जीता (फोटो क्रेडिट ACC)

भारत ने जीता टॉस:

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यूएई के खिलाफ एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

यूएई ने की सधी शुरुआत:

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई को अलीशान सरफू और कप्तान मोहम्मद वसीम की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी 3.4 ओवर में की। साझेदारी को जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर सरफू को बोल्ड करते तोड़ दिया। सरफू ने 17 गेंद में 22 रन बनाए।

End Of Feed