क्रिकेट

NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में दी पटखनी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 50 रन के अंतर से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जानिए कैसा रहा दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के पल-पल का रोमांच?

FollowGoogleNewsIcon

न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में रन के अंतर से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जहां उसकी खिताबी भिड़ंत 9 मार्च, 2025 को दुबई में भारत के साथ होगी। 25 साल लंबे अंतराल के बाद दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमना सामना होगा। साल 2000 में दोनों नैरोबी में एक दूसरे से फाइनल में भिड़ी थीं। जिसमें बाजी कीवी टीम के हाथ लगी थी। दूसरे सेमीफाइनव मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में रचिन रवींद्र(108) और केन विलियमसन (102) की शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में 362 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में टेम्बा बावूमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम एक बार फिर चोक हो गई और फाइनल में पहुंचने से चूक गई। दक्षिण अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 312 रन बना सकी। डेविड मिलर ने 100(67) रन की शतकीय पारी खेली। अंतिम ओवरों में एक छोर पर मिलर अकेले पड़ गए और उनकी टीम ने 50 रन से मैच गंवा दिया। जानिए कैसा रहा दूसरे सेमीफाइनल मैच के पल पल का हाल?

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा सेमीफाइनल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कल का मैच कौन जीता

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

न्यूजीलैंड ने की अच्छी शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को विल यंग और रचिन रविंद्र की जोड़ी ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को 48 रन तक पहुंचाया लेकिन आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर नगिडी ने विल यंग को एडेन मार्करम के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने 21(23) रन बनाए।

रवींद्र-विलिमसन ने पहुंचाया 150 के पार

यंग के आउट होने के बाद रचिन रवींद्र का साथ देने केन विलियमसन उतरे। दोनों ने इसके टीम को 8.3 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 17.3 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। रचिन रवींद्र ने 47 ओवर में 7 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 56 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। इस रन गति को दोनों ने आगे भी बने रखा और टीम को 26.1 ओवर में 150 रन तक एक विकेट के नुकसान पर पहुंचा दिया।

End Of Feed