न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 50 रन के अंतर से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जानिए कैसा रहा दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के पल-पल का रोमांच?
न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में रन के अंतर से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जहां उसकी खिताबी भिड़ंत 9 मार्च, 2025 को दुबई में भारत के साथ होगी। 25 साल लंबे अंतराल के बाद दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमना सामना होगा। साल 2000 में दोनों नैरोबी में एक दूसरे से फाइनल में भिड़ी थीं। जिसमें बाजी कीवी टीम के हाथ लगी थी। दूसरे सेमीफाइनव मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में रचिन रवींद्र(108) और केन विलियमसन (102) की शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में 362 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में टेम्बा बावूमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम एक बार फिर चोक हो गई और फाइनल में पहुंचने से चूक गई। दक्षिण अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 312 रन बना सकी। डेविड मिलर ने 100(67) रन की शतकीय पारी खेली। अंतिम ओवरों में एक छोर पर मिलर अकेले पड़ गए और उनकी टीम ने 50 रन से मैच गंवा दिया। जानिए कैसा रहा दूसरे सेमीफाइनल मैच के पल पल का हाल?
न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा सेमीफाइनल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कल का मैच कौन जीता
न्यूजीलैंड ने जीता टॉस: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
न्यूजीलैंड ने की अच्छी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को विल यंग और रचिन रविंद्र की जोड़ी ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को 48 रन तक पहुंचाया लेकिन आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर नगिडी ने विल यंग को एडेन मार्करम के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने 21(23) रन बनाए।
यंग के आउट होने के बाद रचिन रवींद्र का साथ देने केन विलियमसन उतरे। दोनों ने इसके टीम को 8.3 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 17.3 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। रचिन रवींद्र ने 47 ओवर में 7 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 56 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। इस रन गति को दोनों ने आगे भी बने रखा और टीम को 26.1 ओवर में 150 रन तक एक विकेट के नुकसान पर पहुंचा दिया।
रवींद्र ने जड़ा 93 गेंद में शतक
रचिन रवींद्र ने अपने फॉर्म को बनाए रखा और शानदार शॉट्स खेलते रहे। केन विलियमसन ने अपना अर्धशतक 61 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा कर लिया। रवींद्र और विलियमसन ने न्यूजीलैंड को 32 ओवर में 200 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद रचिन ने टूर्नामेंट के दूसरा और वनडे करियर का छठा शतक 93 गेंद में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद रचिन 34वें ओवर की तीसरी गेंद पर रबाडा की गेंद पर विकेट के पीछे क्लासेन के हाथों लपके गए। उन्होंने 108 रन बनाए। रवींद्र 212 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।
विलियमसन ने भी जड़ा अपना शतक
रचिन रवींद्र के आउट होने के बाद केन विलियमसन ने एक छोर संभाले रखा। डेरिल मिचेल ने उनका अच्छी तरह साथ दिया। इसी दौरान विलियमसन ने अपना शतक 92 गेंद में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। विलियमसन और मिचेल ने न्यूजीलैंड को 39.3 ओवर में 250 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन शतकवीर विलियमसन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 102(94) रन बनाकर मुल्डर की गेंद पर नगिडी के हाथों लपके गए। 251 रन पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा।
नहीं चला लैथम का बल्ला
विलियमसन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने टॉम लैथम उतरे। वो 4 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर विकेट के पीछे शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए। लैथम के आउट होने के बाद मिचेल को ग्लेन फिलिप्स का साथ मिला। दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को 45.3 ओवर में 300 रन के पार पहुंचा दिया। 314 के स्कोर पर मिचेल नगिडी की गेंद पर रबाडा के हाथों लपके गए। मिचेल अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने 49(37) रन बनाए।
फिलिप्स ने पहुंचा 360 के पार
मिचेल के आउट होने के बाद अंतिम ओवरों में ग्लेन फिलिप्सन ने हल्ला बोल दिया। उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम की 360 रन तक ब्रेसवेल के साथ मिलकर पहुंचा दिया। ब्रेसवेल 16 रन बनाकर नगिडी का तीसरा शिकार बने। अंत में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 362 रन बना सकी। ग्लेन फिलिप्स 49(27) रन बनाकर और मिचेल सेंटनर 2(1) रन बनाकर नाबाद रहे। लुंगी नगिडी दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं दो सफलता कगिसो रबाडा को मिली। एक विकेट वियान मुल्डर के खाते में गया।
खराब रही दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत
जीत के लिए 363 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत खराब रही। कीवी टीम को पहला झटका पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर रेयाम रिकलटन के रूप में लगा। रिकलटन 17(12) रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े।
शुरुआती झटके से बावुमा-डुसें ने उबारा
पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी पारी की पारी को टेम्बा बावुमा और रासी वान डर डुसें की जोड़ी ने आगे बढ़ाया। दोनों ने टीम को 9.2 ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 40 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। 16 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट पर 90 रन बना लिए थे और मैच में बनी हुई थी। 17.2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 100 रन अपने पूरे कर लिए। इसके बाद टेम्बा बावूमा ने 64 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से अपना कप्तानी अर्धशतक पूरा किया।
डुसें और बावूमा के बीच हुई शतकीय साझेदारी
डुसें और बावूमा ने दूसरे विकेट के लिए 98 गेंद में शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। इसके बाद डुसें ने भी अपना अर्धशतक 51 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा कर लिया। बावुमा और डुसें दक्षिण को 125 रन के स्कोर तक ले गए। 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान बावुमा विरोधी कप्तान मिचेल सेंटनर की गेंद पर गच्चा खाकर कैच दे बैठे। उन्होंने 56(71) रन बनाए।
बावुमा के आउट होने के बाद लगी विकेटों की झड़ी
बावुमा के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी को रासी वान डर डुसें और एडेन मार्करम ने आगे बढ़ाया। दोनों ने टीम को 24.3 ओवर में 150 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। डुसें को सेंटनर ने बोल्ड करके द. अफ्रीका को बड़ा झटका दिया। डुसें 69(66) रन बना सके। डुसें के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन भी कुछ बड़ा कारनामा नहीं कर पाए और सेंटनर की गेंद पर मिड ऑफ में कैच दे बैठे। क्लासेन 3 रन बना सके। क्लासेन के आउट होने के बाद एडेन मार्करम भी दबाव में बिखर गए। रचिन रवींद्र ने उन्हें अपनी फिकरी में फंसाकर चलता कर दिया। मार्करम फॉलोथ्रू में कैच दे बैठे। उन्होंने 31(29) रन बना सके।
काम नहीं आई मिलर की शतकीय पारी
33 ओवर में 189 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी पारी का एक छोर डेविड मिलर ने संभाला। दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते गए। वियान मुल्डर(8), मार्को यानसेन(3), केशव महाराज (1) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 218 रन पर दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट गंवा दिए थे। अंत में डेविड मिलर ने अपना अर्धशतक 46 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा किया। इसके बाद रबाडा 16 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर लपके गए। अंत में मिलर ने हार नहीं मानी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने अंतिम गेंद पर दो रन भागकर 67 गेंद में अपना शतक 10 चौके और 4 छक्के की मदद से पूरा किया। 50 ओवर में दक्षिण अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 312 रन बना सकी और 50 रन से फाइनल में पहुंचने से चूक गई।
मिचेल सेंटनर ने पटली बाजी
न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज कप्तान मिचेल सेंटनर रहे। सेंटनर ने सबसे ज्यादा 3 और सबसे अहम विकेट चटकाए। वहीं 2-2 विकेट मैच हेनरी और ग्लेन फिलिप्स के खाते में गए। एक-एक सफलता माइकल ब्रेसवेल और रचिन रवींद्र को मिली।
प्लेयर ऑफ द मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में 108 रन की शानदार शतकीय पारी खेलने और एक विकेट चटकाने वाले रचिन रवींद्र को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।