क्रिकेट

ZIM vs IRE 3rd ODI LIVE Telecast: जानिए कब और कहां देख सकते हैं जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच तीसरे वनडे की Live Streaming

Zimbabwe vs Ireland 3rd ODI Match Live Streaming: जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच का आयोजन (18 फरवरी 2025) को किया जा रहा है। पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने जीत दर्ज की वहीं दूसरे में आयरलैंड को जीत मिली। ऐसे में तीसरे में दोनों जीत दर्ज करना चाहेगी। आइए जानते हैं इसे लाइव कहां देखा जा सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

ZIM vs IRE Match Updates, Zimbabwe vs Ireland Match Live Streaming: जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच का आयोजन मंगलवार (18 फरवरी 2025) को किया जा रहा है। इस मैच का आयोजन जिम्बाब्वे के हरारे स्टेडियम में किया जाएगा। आयरलैंड का जिम्बाब्वे दौरा 2025 बुलावायो में एकमात्र टेस्ट के साथ शुरू हुआ। मेहमान टीम ने टेस्ट मैच 63 रन से जीता और आगामी ZIM vs IRE वनडे में भी जिम्बाब्वे को हराने के लिए आश्वस्त होगी। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड तीसरा वनडे (फोटो- ICC)

जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज में रोमांच की सारी हदें पार हो गई है। जिम्बाब्वे को पहले मैच में 49 रनों से जीत मिली वहीं दूसरे मुकाबले में आयरलैंड ने दमदार वापसी करते हुए 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। ऐसे में अब दोनों टीमें आखिरी मैच जीतकर खिताब अपने नाम करना चाहेगी।

आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे वनडे सीरीज शेड्यूल (Zimbabwe vs Ireland Schedule)

पहला वनडे - 14 फरवरी, दोपहर 1 बजे - हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे।

End Of Feed