स्पोर्ट्स

Hong Kong Open 2025: हांगकांग में भारतीयों का जलवा, फाइनल में पहुंच लक्ष्य, चिराग और सात्विक

Hong Kong Open 2025: बैडमिंटन में टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भारत की स्टार जोड़ी के अलावा लक्ष्य सेन भी हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

भारत के लक्ष्य सेन दो साल में पहले बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं जबकि सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार पुरुष जोड़ी ने भी शनिवार को सीधे गेम में जीत के साथ हांगकांग ओपन सुपर 500 के फाइनल में प्रवेश किया। अलमोड़ा के 23 वर्ष के 2021 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने दुनिया के नौवे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपै के चोउ तियेन चेन को 23 . 21, 22 . 20 से मात दी। राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन लक्ष्य ने पिछली बार जुलाई 2023 में कनाडा ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी । उन्होंने पिछले साल दिसंबर में लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 खिताब जीता था।

चिराग शेट्टी, सात्विक साईराज (साभार-BAI)

इस समय विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर काबिज लक्ष्य का सामना अब चीन के दूसरी वरीयता प्राप्त लि शि फेंग से होगा। इससे पहले सात्विक और चिराग की दुनिया की नौवें नंबर की इस जोड़ी ने चीनी ताइपे के बिंग-वेई लिन और चेन चेंग कुआन को 21-17, 21-15 से हराकर इस सत्र में छह सेमीफाइनल मुकाबलों में मिली हार के बाद अपने पहले फाइनल में जगह बनाई। आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी का सामना चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग तथा चीनी ताइपे के फैंग-चिह ली और फैंग-जेन ली के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

चिराग ने जीत के बाद कहा ,‘‘ आखिर में हम फाइनल में पहुंचे । पिछले साल चीन ओपन के बाद से सात सेमीफाइनल खेले हैं । हम लगातार सेमीफाइनल में हार रहे थे ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आखिरी फाइनल थाईलैंड ओपन था जो ओलंपिक से पहले खेला था । हम यहां अच्छा खेलना चाहते थे और बहुत खुशी है । अभी फाइनल जीतना बाकी है।’’ शुरुआती गेम में दोनों जोड़ियां 3-3 और 6-6 से बराबरी पर थीं। लेकिन सात्विक के स्मैश और चिराग के तेज ‘इंटरसेप्शन’ की बदौलत भारतीय जोड़ी 11-8 से आगे हो गई। हालांकि ताइवानी जोड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 12-12 कर लिया लेकिन भारतीय जोड़ी ने 15-12 से बढ़त बना ली। चिराग के तेज रिटर्न के साथ दूसरे गेम प्वाइंट पर गेम अपने नाम कर लिया।

End Of Feed