स्पोर्ट्स

आपके संन्यास के फैसले से हैरान हूंः खेलमंत्री ने दीपा कर्माकर को लिखा पत्र

Deepa Karmakar Retirement: खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को जिम्नास्ट दीपा कर्माकर को पत्र लिखकर खेल से संन्यास लेने के उनके फैसले पर हैरानी जताई। ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट बनी दीपा रियो ओलंपिक 2016 में चौथे स्थान पर रही थी।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • खेलमंत्री मांडविया ने दीप कर्माकर को पत्र लिखा
  • जिमनास्ट दीपा के संन्यास से हैरान हैं खेलमंत्री
  • मनसुख मांडविया ने रिटायरमेंट पर हैरानी जताई

खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को जिम्नास्ट दीपा कर्माकर को पत्र लिखकर खेल से संन्यास लेने के उनके फैसले पर हैरानी जताई। ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट बनी दीपा रियो ओलंपिक 2016 में चौथे स्थान पर रही थी। उन्होंने सोमवार को खेल को अलविदा कह दिया।

मनसुख मांडविया ने दीपा कर्माकर को लिखा पत्र (Instagram)

मांडविया ने दीपा को लिखे पत्र में कहा, "मुझे पता चला कि आपने जिम्नास्टिक से संन्यास ले लिया है । आपके फैसले पर मैं आश्चर्यचकित हूं लेकिन मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपने जीवन की महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं और अनुभवों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया होगा । मैं आपके इस निर्णय का पूर्ण सम्मान करता हूं।"

उन्होंने कहा, "आपकी जिम्नास्टिक की यात्रा जो मात्र छह वर्ष की आयु से प्रारंभ हुई , अत्यंत ही प्रेरणादायक रही। आपने इस खेल में अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए सफलता के उच्च शिखरों को छुआ और देश को गौरवान्वित किया । मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और पद्मश्री जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होना आपके अद्वितीय योगदान का प्रमाण है।"

End Of Feed