स्पोर्ट्स

Women Candidates Chess Tournament: महिला शतरंज टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी की अगुआई में चुनौती पेश करेगी भारतीय टीम

Women Candidates Chess Tournament 2024: कनाडा में बुधवार (03 अप्रैल 2024) महिला कैंडिडेट्स शतरंत टूर्नामेंट का आगाज होगा। इस टूर्नामेंट में ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी। टूर्नामेंट में हंपी, गोरयाचकिना और टिंगजी सहित आठ खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Women Candidates Chess Tournament 2024: ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी बुधवार से कनाडा के टोरंटो में शुरू हो रहे महिला कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी। रूस की ग्रैंडमास्टर एलेक्सांद्रा गोरयाचकिना टूर्नामेंट की शीर्ष रैंकिंग वाली खिलाड़ी और प्रबल दावेदार हैं। उन्हें दूसरे नंबर की खिलाड़ी और पूर्व महिला विश्व चैंपियन चीन की लेइ टिंगजी से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। टूर्नामेंट में हंपी, गोरयाचकिना और टिंगजी सहित आठ खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं।

ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी। (फोटो- SAI Media Twitter)

टूर्नामेंट में भले ही भारतीय चुनौती की अगुवाई हंपी कर रही हों लेकिन भारत की आर वैशाली के महत्व को उनके कभी हार नहीं मानने के जज्बे के कारण खारिज नहीं किया जा सकता है। हंपी ने अपनी बेहतर रैंकिंग के कारण प्रतियोगिता में जगह बनाई है जबकि वैशाली ने अपने करियर का सबसे बड़ा टूर्नामेंट जीता जब उन्होंने पिछले साल महिला ग्रां प्री का खिताब जीतकर दूसरे सबसे बड़े शतरंज टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। इस प्रतियोगिता के विजेता को विश्व चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा।

ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा की बहन वैशाली ने प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रचा है। इन दोनों को शतरंज के इतिहास की सबसे मजबूत भाई-बहन की जोड़ी माना जा रहा है और पहली बार दोनों ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाई है। हंपी विश्व चैंपियनशिप के लिए पहले भी चुनौती पेश कर चुकी हैं लेकिन विश्व खिताब नहीं जीत पाई हैं। सैंतीस साल की उम्र में हंपी अपने प्रतिस्पर्धी रवैये और बेजोड़ खेल कौशल की बदौलत शीर्ष पांच खिलाड़ियों में बनी हुई हैं। चीन की टैन झोंगयी और यूक्रेन की अन्ना मुजिचुक की दावेदारी भी काफी मजबूत है। चीन की खिलाड़ी को उनकी ठोस तैयारी के लिए जाना जाता है जबकि मुजिचुक अपने दिन किसी भी प्रतिद्वंद्वी को ध्वस्त करने में सक्षम हैं।

End Of Feed