स्पोर्ट्स

Wimbledon 2025: 25वें ग्रैंड स्लैम के एक और कदम करीब पहुंचे जोकोविच, फेडरर और विराट बने गवाह

Wimbledon 2025: नोवाक जोकोविच ने विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में उन्होंने पहला सेट गंवाने के बावजूद शानदार वापसी की और एलेक्स डि मिनोर को हरा दिया। उनकी इस जीत के गवाब बने दिग्गज रोजर फेडरर और विराट कोहली जो वहां मौजूद थे।

FollowGoogleNewsIcon

Wimbledon 2025: सर्बिया के नोवाक जोकोविच अपने 25वें ग्रैंड स्लैम के एक कदम और करीब पहुंच गए हैं। सोमवार को उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। पहला सेट गंवाने के नोवाक जोकोविच ने जोरदार वापसी करते हुए 11वीं वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स डि मिनोर को चार सेट में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। यह उनका 16वां विंबलडन का क्वार्टर फाइनल होगा। छठी वरीयता प्राप्त जोकोविच पर 2016 से विंबलडन में सबसे जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन उन्होंने खराब शुरुआत से उबरकर डि मिनोर को 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

नोवाक जोकोविच (साभार-X)

आठ बार के विंबलडन चैंपियन रोजर फेडरर भी जोकोविच के इस मुकाबले को देखने के लिए रॉयल बॉक्स में मौजूद थे। फेडरर के अलावा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी भी जोकोविच के मैच का आनंद लेने के लिए वहां मौजूद थीं, जिसने उनकी जीत को और भी खास बना दिया। 38 साल के जोकोविच की शुरुआत खराब रही और उन्होंने बेहद एकतरफा पहला सेट गंवा दिया। जोकोविच ने इसके बाद वापसी करते हुए अगले दो सेट जीतकर 2-1 की बढ़त बनाई। चौथे सेट में डि मिनोर ने एक बार फिर दबदबा बनाते हुए 4-1 की बढ़त बनाई लेकिन दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने आखिरी पांच गेम और अंतिम 15 में से 14 अंक जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।

आठवें विंबलडन और रिकॉर्ड में सुधार करने वाले 25वें एकल ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच अगले दौर में इटली के 22वें वरीय खिलाड़ी फ्लावियो कोबोली से भिड़ेंगे। कोबोली ने 2014 के अमेरिकी ओपन चैंपियन मारिन सिलिच को 6-4, 6-4, 6-7, 7-6 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बनाई। जोकोविच 63वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे।

End Of Feed