Paris Olympic 2024: एथलेटिक्स स्पर्धाओं में गोल्ड में जीतने वालों की होगी चांदी
भाषा
Updated Apr 10, 2024, 06:55 PM IST
विश्व एथलेटिक्स एसोसिएशन ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बड़ी ईनामी राशि देने का ऐलान किया है। ओलंपिक के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा।
पेरिस ओलंपिक में टैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में गोल्ड जीतने वाले को मिलेगा ईनाम
मिलेगी 50 हजार यूएस डॉलर की ईनामी राशि
अगले ओलंपिक में होगा योजना का सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतने वालों के लिए विस्तार
मोनैको: पेरिस ओलंपिक में ट्रैक एवं फील्ड की 48 स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक विजेताओं को विश्व एथलेटिक्स (डब्ल्यूए) ने पहली बार 50,000 डॉलर (41.60 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि देने की बुधवार को घोषणा की। विश्व एथलेटिक्स के इस कदम से 2028 में लॉस एंजिलिस (एलए) में होने वाले खेलों में तीनों पदक विजेताओं को पुरस्कार देने का मार्ग प्रशस्त होगा।
पेरिस ओलंपिक गोल्ड मेडल(साभार Paris Olympics)
नीरज चोपड़ा हैं पदक के दावेदार
भारत को पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से स्वर्ण पदक की उम्मीद है। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए एथलेटिक्स का पहला स्वर्ण पदक जीता था। वह इसके साथ ही व्यक्तिगत स्पर्धा में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी बने थे।
इस ऐतिहासिक निर्णय के साथ डब्ल्यूए ओलंपिक खेलों में पुरस्कार राशि देने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय महासंघ बन जाएगा। इस कदम से डब्ल्यूए और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के बीच मतभेद भी पैदा हो सकता है क्योंकि इसे मूल निकाय से औपचारिक मंजूरी नहीं मिली है। डब्ल्यूए ने एक बयान में कहा,'विश्व एथलेटिक्स...ओलंपिक खेलों में पुरस्कार राशि देने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय महासंघ बन जाएगा। डब्ल्यूए पेरिस में इस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में सफलता के शिखर को प्राप्त वाले एथलीटों को आर्थिक रूप से पुरस्कृत करेगा।'
एथलेटिक्स के लिए महत्वपूर्ण क्षण
विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने कहा कि ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय निकाय और समग्र रूप से एथलेटिक्स के खेल के लिए एक ‘महत्वपूर्ण क्षण’ है। उन्होंने कहा,'अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के राजस्व आवंटन से कुल 2.4 मिलियन डॉलर (लगभग 18.63 अरब रुपये) को पुरस्कार के लिए दिया गया है, जो हर चार साल में विश्व एथलेटिक्स को मिलता है। इसका उपयोग 48 एथलेटिक्स खेलों में से प्रत्येक में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीटों को 50,000 डॉलर की राशि से पुरस्कृत करने के लिए किया जाएगा।'
2028 में किया जाएगा ईनामी पहल का विस्तार
उन्होंने कहा,'विश्व एथलेटिक्स की इस पहल में ‘ एलए 2028 ओलंपिक’ खेलों में रजत और कांस्य पदक विजेताओं तक विस्तार किये जाने की प्रतिबद्धता शामिल है।'रिले टीमों को भी इसी राशि से सम्मानित किया जायेगा, जिसे टीम के सभी खिलाड़ी आपस में साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक से जुड़ी पुरस्कार राशि के प्रारूप और संरचना की घोषणा खेलों के समय के करीब की जाएगी।
एथलीटों के सशक्त बनाने के लिए उठाया गया है कदम
इस पुरस्कार राशि का भुगतान हालांकि विश्व एथलेटिक्स की संपुष्टि प्रक्रिया पर निर्भर करेगा, जिसमें सामान्य डोपिंग रोधी प्रक्रियाओं से गुजरने और अन्य जरूरी प्रक्रिया का पालन करने वाले एथलीट शामिल होंगे। को ने कहा कि यह कदम एथलीटों को सशक्त बनाने और किसी भी ओलंपिक खेलों की सफलता में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानने के लिए डब्ल्यूए की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा,'मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि हम कहीं से शुरुआत करें और सुनिश्चित करें कि ओलंपिक खेलों में हमारे एथलीटों द्वारा उत्पन्न राजस्व का कुछ हिस्सा सीधे उन लोगों को लौटाया जाए जो खेलों को वैश्विक स्तर का बनाते हैं।'