स्पोर्ट्स

Paris Olympic 2024: एथलेटिक्स स्पर्धाओं में गोल्ड में जीतने वालों की होगी चांदी

विश्व एथलेटिक्स एसोसिएशन ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बड़ी ईनामी राशि देने का ऐलान किया है। ओलंपिक के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • पेरिस ओलंपिक में टैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में गोल्ड जीतने वाले को मिलेगा ईनाम
  • मिलेगी 50 हजार यूएस डॉलर की ईनामी राशि
  • अगले ओलंपिक में होगा योजना का सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतने वालों के लिए विस्तार

मोनैको: पेरिस ओलंपिक में ट्रैक एवं फील्ड की 48 स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक विजेताओं को विश्व एथलेटिक्स (डब्ल्यूए) ने पहली बार 50,000 डॉलर (41.60 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि देने की बुधवार को घोषणा की। विश्व एथलेटिक्स के इस कदम से 2028 में लॉस एंजिलिस (एलए) में होने वाले खेलों में तीनों पदक विजेताओं को पुरस्कार देने का मार्ग प्रशस्त होगा।

पेरिस ओलंपिक गोल्ड मेडल(साभार Paris Olympics)

नीरज चोपड़ा हैं पदक के दावेदार

भारत को पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से स्वर्ण पदक की उम्मीद है। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए एथलेटिक्स का पहला स्वर्ण पदक जीता था। वह इसके साथ ही व्यक्तिगत स्पर्धा में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी बने थे।

विजेताओं को ईनामी राशि देने वाले पहला महासंघ

इस ऐतिहासिक निर्णय के साथ डब्ल्यूए ओलंपिक खेलों में पुरस्कार राशि देने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय महासंघ बन जाएगा। इस कदम से डब्ल्यूए और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के बीच मतभेद भी पैदा हो सकता है क्योंकि इसे मूल निकाय से औपचारिक मंजूरी नहीं मिली है। डब्ल्यूए ने एक बयान में कहा,'विश्व एथलेटिक्स...ओलंपिक खेलों में पुरस्कार राशि देने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय महासंघ बन जाएगा। डब्ल्यूए पेरिस में इस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में सफलता के शिखर को प्राप्त वाले एथलीटों को आर्थिक रूप से पुरस्कृत करेगा।'

End Of Feed