स्पोर्ट्स

PKL 12: दबंग दिल्ली और पुणेरी पलटन के बीच हुई कांटे की टक्कर, पहली बार गोल्डन रेड से हुआ हार जीत का फैसला

प्रो कबड्डी लीग में गुरुवार को दबंग दिल्ली और पुणेरी पलटन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहली बार लीग के इतिहास में दो टीमों के बीच हार जीत का फैसला गोल्डन रेड के साथ हुआ।

FollowGoogleNewsIcon

विशाखापत्तनम: दबंग दिल्ली ने गुरुवार को विशाखापत्तनम के विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में पुनेरी पलटन को पटखनी देकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले के दौरान प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पहली बार गोल्डन रेड देखने को मिली। आशु मलिक ने सीजन में एक और सुपर 10 स्कोर किया। जैसे ही मैच 28-28 की बराबरी पर खत्म हुआ और मुकाबला टाई ब्रेकर में गया।

दबंग दिल्ली बनाम पुणेरी पलटन (फोटो क्रेडिट PKL)

सीजन की शुरुआत से शानदार फॉर्म में चल रही पुनेरी पलटन ने बेहतरीन टैकल के साथ मैच की शुरुआत की और 2-0 की बढ़त हासिल करने में सफल रही। दबंग दिल्ली ने फजल अत्राचली के टैकल के जरिए इसका जवाब दिया। मैच के शुरुआती 10 मिनट दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा रहा और दोनों टीमों ने बारी-बारी से अंक बनाने में सफल हुईं। पहले टाइम आउट तक दबंग दिल्ली ने 8-6 की मामूली बढ़त बना ली थी। पुनेरी पलटन ने सुपर टैकल के जरिए बराबरी करने में सफल रही और स्कोर 8-8 से बराबर हो गया। लेकिन हाफ टाइम के आखिरी चार मिनट में आशु मलिक की सुपर रेड से दिल्ली 12-10 की बढ़त हासिल करने में सफल हुई। कप्तान ने बढ़त को बरकरार रखते हुए स्कोर को 18-11 तक पहुंचा दिया। पलटन ने कुछ अंक हासिल किए लेकिन हाफ टाइम तक दिल्ली 18-13 से आगे थी।

दूसरे हाफ में पुनेरी पल्टन ने शानदार प्रदर्शन किया और स्कोर 17-19 कर दिया। फजल अत्राचली की एक गलती ने उन्हें एक और अंक दिलाया, जिससे स्कोर 18-19 हो गया। इसके तुरंत बाद, पुनेरी पल्टन ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट करके 22-21 की बढ़त बना ली। इस लय को बरकरार रखते हुए उन्होंने अपनी बढ़त 24-21 की कर ली। जब ऐसा लग रहा था कि पुनेरी पल्टन ने मैच में अपना नियंत्रण बना लिया है, तभी दबंग दिल्ली ने पलटवार किया। नीरज नरवाल की सफल रेड और उसके बाद मजबूत रक्षात्मक प्रयास ने अंतर को 24-26 कर दिया। अंतिम क्षणों तक मुकाबला कड़ा रहा।अंतिम मिनट में दबंग दिल्ली ने स्कोर को 27-28 कर दिया।इसक बाद उन्होंने सचिन को बॉल्क लाइन नहीं करने दी जो एक बड़ी भूल थी। ऐसे में मैच 28-28 की बरबरी पर पहुंच गया और टाई ब्रेकर की नौबत आ गई।

End Of Feed