क्रिकेट

T20I Tri-Series 2025 PAK vs UAE Match Highlights: पाकिस्तान ने यूएई को पटखनी देकर फाइनल में की एंट्री, अबरार अहमद की फरकी में फंसा यूएई

पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात को टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मुकाबले में 31 रनों से पटखनी देकर टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री कर ली है। ऐसा रहा मैच के पल पल का हाल।
Pakistan vs UAE

पाकिस्तान बना यूएई (फोटो क्रेडिट @EmiratesCricket X)

शारजाह: पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात को टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मुकाबले में 31 रनों से जीत दर्ज की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अनुभवी फखर जमां की नाबाद 77 रनों की पारी के दम पर कुल 171 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मोहम्मद नवाज ने भी अहम योगदान दिया। इस स्कोर का बचाव करने में पाकिस्तान के लिए सबसे अहम भूमिका लेग स्पिनर अबरार अहमद ने अदा की। उन्होंने 9 रन तक 4 विकेट लेकर यूएई की टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। इस शानदार मैच जिताऊ गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

फखर जमां ने खेली 77 रन की आतिशी पारी

यूएई ने मैच के शुरुआत में पाकिस्तान को अच्छी टक्कर दी लेकिन फील्डिंग में हुई कई गलतियों का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। खासकर हैदर अली के ओवर में यूएई के फील्डर्स ने दो कैच गिराए। इन दो कैच में से एक फखर जमां और दूसरा मोहम्मद नवाज का था। पाकिस्तान ने अपनी पारी के 12वें ओवर में 80 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन बाद में फखर जमान और मोहम्मद नवाज ने छठे विकेट के लिए मजबूत और नाबाद साझेदारी कर टीम को 171 रन तक पहुंचा दिया। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने आखिरी चार ओवर में बगैर किसी नुकसान के 69 रन जोड़े। फखर जमां 77(44) और नवाज 37(27) रन बनाकर नाबाद रहे। फखर ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े। वहीं मोहम्मद नवाज ने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। यूएई के लिए सर्वाधिक 2 विकेट हैदर अली ने लिए।

140 रन पर ढही यूएई की टीम

जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछ करने उतरी यूएई की टीम की बल्लेबाजी धीमी और असंगठित रही। यूएई ने पॉवरप्ले में बगैर किसी नुकसान के 41 रन बना लिए थे। लेकिन पॉवरप्ले के समाप्त होते ही गेंदबाजी करने आए अबरार अहमद ने कप्तान मोहम्मद वसीम को फहीम अशरफ के हाथों कैच करा दिया। मोहम्मद वसीम 19 रन बना सके। इसके बाद जल्दी ही इतहान डिसूजा(9) को मोहम्मद नवाज ने कैच कराकर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। अबरार ने इसके बाद आसिफ खान(7) और राहुल चोपड़ा(0) को आउट कर दिया। 12.4 ओवर में यूएई ने 7 विकेट पर 84 रन पर गंवा दिए थे। एक छोर थामकर अलीशान शराफू खड़ हुए थे। शराफू एक छोर पर चौके छक्के जड़ते रहे और अपना अर्धशतक 38 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। शराफू ने अंत में कुछ जोरदार छक्के लगाकर टीम को हिम्मत दी, लेकिन टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई। पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 140 रन बना सकी।

शराफू ने बनाए शानदार 69 रन

शराफू ने यूएई के लिए सूबसे ज्यादा 69(51) रन की पारी खेली।वहीं कप्तानी मोहम्मद वसीम ने 19(19) रन बनाए। इस मैच में जीत के साथ ही पाकिस्तान ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं यूएई फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। फाइनल में खिताब के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। फाइनल से पहले एक मैच यूएई और अफगानिस्तान के बीच बचा है। ये मुकाबला 5 सितंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनो टीमें फाइनल से पहले अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने उतरेंगी। त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को शारजाह में खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited