स्पोर्ट्स

PKL 12: जयपुर पिंक पैंथर्स को पटखनी देकर तेलुगू टाइटन्स ने दर्ज की सीजन की पहली जीत

तेलुगु टाइटन्स ने गुरुवार को विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को पटखनी देकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रही।
Telugu Titans vs Jaipur Pink Panthers

तेलुगु टाइटन्स बनाम जयपुर पिंक पैथर्स (फोटो क्रेडिट PKL)

विशाखापत्तनम: तेलुगु टाइटन्स ने गुरुवार को विशाखापत्तनम के विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-32 से हराकर प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 में अपनी पहली जीत दर्ज की। कप्तान विजय मलिक और रेडर भरत हुड्डा के आठ-आठ अंकों और अजीत पवार के हाई फाइव की बदौलत तेलुगु टाइटन्स ने दो अंक हासिल किए। वहीं दूसरी तरफ 13 अंक जुटाने वाले नितिन कुमार धनखड़ की मेहनत पर पानी फिर गया। मुकाबले के शुरुआती 10 मिनट में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर कड़ी टक्कर दी। तेलुगु टाइटन्स ने मजबूत डिफेंस की बदौतल 7-5 की बढ़त बना ली। तेलुगु टाइटन्स ने विरोधी टीम के रेडरों को ज्यादा मौके नहीं दिए। टाइटन्स के भरत ने प्रभावशाली रेड की बदौलत मुकाबले पर अपना दबदबा बनाया।

पिंक पैंथर्स के डिफेंस में तेजी तब आई जब नितिन रावल ने भरत के खिलाफ एक शानदार सुपर टैकल किया, जिससे कुछ देर के लिए उनकी टीम की बढ़त में तेजी आई। हालांकि, भरत की तेज रेडिंग ने टाइटन्स को मामूली बढ़त बनाए रखने में मदद की और दो बार की चैंपियन टीम पर दबाव बनाए रखा।फर्स्ट हाफ तेलुगु टाइटन्स के पक्ष में रहा, जिन्होंने 13वें मिनट में निर्णायक ऑल आउट के साथ अपनी बादशाहत साबित की।

रेजा मीरबाघेरी की असफल रेड ने अजीत पवार और टाइटन्स के डिफेंस के लिए पैंथर्स को पूरी तरह से ध्वस्त करने का रास्ता खोल दिया, जिससे वे बैकफुट पर आ गए। भरत जयपुर के लिए लगातार मुश्किलें खड़ी करते रहे, वहीं विजय मलिक ने लगातार रेडिंग करके स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। चेतन साहू की डू ओर डाई वाली रेड ने पिंक पैंथर्स की मुश्किलें और बढ़ा दीं। अजीत पवार ने फिर से अली समादी को नीचे गिरा दिया। रणनीतिक बदलावों के बावजूद, पिंक पैंथर्स टाइटन्स के अनुशासित डिफेंस को भेद नहीं पाए। हाफ-टाइम तक, टाइटन्स ने 16-9 की बढ़त बना ली थी।

मुकाबले के तीसरे चरण में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बढ़त कम करने के लिए कड़ी मेहनत की, जिसमें नितिन कुमार ने उनका नेतृत्व किया। उन्होंने लगातार रेड मारकर चेतन साहू और अवि दुहान को मैट से बाहर कर दिया, जबकि रेजा मीरबाघेरी ने मजबूत रक्षात्मक खेल दिखाते हुए विजय मलिक और बाद में भरत को रोककर पिंक पैंथर्स जयपुर को जीत की ओर अग्रसर किया। लेकिन तेलुगु टाइटन्स का डिफेंस भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहा। 30वें मिनट तक टाइटन्स ने 23-16 की बढ़त बनाए रखी।

मैच अधर में लटकते हुए, नितिन कुमार ने चौथे क्वार्टर की शुरुआत एक सुपर रेड से की जिससे टाइटन्स का एक खिलाड़ी कोर्ट में रह गया। हालांकि इसके जवाब में भरत ने भी एक सुपर रेड लगाई जिसमें उन्होंने साहिल सतपाल और रेजा मीरबाघेरी को आउट करके एक बोनस अंक भी हासिल किया। इसके तुरंत बाद, नितिन कुमार ने साबित कर दिया कि वह इस सीज़न में लीग के शीर्ष रेडरों में से एक क्यों हैं। उन्होंने आमिर एजलाली को आउट किया, और फिर कप्तान नितिन रावल ने विजय मलिक को आउट किया, जिससे तेलुगु टाइटन्स पांचवें मिनट में पहली बार ऑल आउट हो गई।

जैसे ही मैच अंतिम तीन मिनटों में पहुंचा, नितिन ने एक और मल्टी-पॉइंट रेड के साथ अपना सुपर टेन पूरा किया जिसमें अंकित और अवि दुहान ने गोल किए। इससे दोनों टीमों के बीच अंतर सिर्फ तीन अंक का रह गया। दर्शकों के उत्साह को को देखते हुए विजय मलिक ने एक सुपर रेड लगाकर जीत का सेहरा अपने सिर पर बांध लिया। जिससे अंतिम स्कोर 37-32 हो गया। यह दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैथर्स के खिलाफ तेलुगू टाइटन्स की सात मैच में पहली जीत रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited