ENG vs SA 2nd ODI Match Highlights: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में इंग्लैंड की टीम नहीं कर पाई रिकॉर्ड रन चेज, करीबी अंतर से गंवाया मैच और सीरीज

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट AP)
लंदन: दक्षिण अफ्रीका ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर गुरुवार को खेले गए तीन मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 5 रन के करीबी अंतर से जीत दर्ज की और सीरीज पर 2-0 के अंतर से कब्जा कर लिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम ने मैथ्यू बीट्जके की 77 गेंद में 85 और डेवाल्ड ब्रेविस की 18 गेंद में 42 रन की आतिशी पारियों की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 330 रन का स्कोर खड़ा किया था और इंग्लैंड के सामने मैच में जीत और सीरीज बचाने के लिए 331 रन का लक्ष्य रखा था जो कि पहले वनडे में इंग्लैंड के बनाए 131 रन से 200 रन ज्यादा था। मेजबान टीम ने पहले वनडे के निराशाजनक प्रदर्शन से उबरते हुए शानदार प्रदर्शन किया लेकिन जीत की दहलीज पार करने से 5 रन के मामूली अंतर से चूक गई। अगर इंग्लिश टीम ऐसा कर लेती तो वो लॉर्ड्स के मैदान पर वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े रन चेज का नया भारतीय टीम द्वारा साल 2002 में नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में भारत द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ बनाए 326 रन के रिकॉर्ड को तोड़ देती लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज भी गंवा दी।
अच्छी रही दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत
मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया। द. अफ्रीकी टीम को एडेन मार्करम और रियान रिकल्टन की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 13 ओवर में 73 रन बगैर किसी नुकसान के जोड़ दिए। दोनों ने इंग्लिश तेज गेंदबाजों की लय बिगाड़ने की पुरजोर कोशिश की और कुछ हद तक इस प्रयास में सफल भी रहे। लेकिन 14वें ओवर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने ये साझेदारी तोड़ दी। आर्चर ने रिकल्टन को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। रिकल्टन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान टेम्बा बावुमा भी जल्दी ही राशिद की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। उन्होंने 4 रन बनाए।
मार्करम और ब्रीट्जके ने 100 के करीब पहुंचाया
78 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी पारी को एडेन मार्करम और युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने आगे बढ़ाया। लेकिन मार्करम अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए और 93 के स्कोर पर राशिद की गेंद पर फॉलो थ्रू में शानदार ढंग से उनके हाथों कैच देकर पवेलियन लौट गए। मार्करम ने 49 रन बनाए। मार्करम के आउट होने के बाद ब्रीट्जके और ट्रिस्टन स्टब्स ने अंग्रेज गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिया। दोनों ने पिच पर टिककर टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। इसी दौरान ब्रीट्जके ने अपना अर्धशतक 57 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से और स्टब्स ने 55 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से अपने अर्धशतक पूरे किए।
शतक से चूके ब्रीट्जके, जड़ा लगातार पांचवां अर्धशतक
240 के स्कोर पर शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे ब्रीट्जके की पारी का अंत जोफ्रा आर्चर ने कर दिया। ब्रीट्जके एलबीडब्लू हो गए। उन्होंने 85(77) रन की पारी खेली। इसके कुछ ही देर बाद स्टब्स रन आउट हो गए और इंग्लैंड की टीम जल्दी जल्दी दो विकेट चटकाने के बाद वापसी करती दिखी। 259 रन पर द. अफ्रीका के 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में युवा डेवाल्ड ब्रेविस ने कार्बिन बॉश के साथ मोर्चा संभाला और आतिशी अंदाज में रन बनाने शुरू किए। 20 गेंद में 42 रन बनाकर ब्रेविस जैकब बैथेल की गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े। इसके बाद द. अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 330 रन तक पहुंचने में सफल हुई। जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा दो विकेट आदिल राशिद ने लिए। एक सफलता जैकब बैथेल को मिली और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 330 तक पहुंचा जो लॉर्ड्स में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा ओडीआई स्कोर रहा।
खराब रही इंग्लिश टीम की शुरुआत
इंग्लैंड के सामने बहुत बड़ी चुनौती थी लॉर्ड्स के मैदान पर सफलता पूर्वक 331 रन के लक्ष्य का करके जीत हासिल करना। लेकिन इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। इंग्लैंड ने पारी की पहली ही गेंद पर जैमी स्मिथ का विकेट गंवा दिया। नांद्रे बर्गर की गेंद पर वो विकेट के पीछे लपके गए। इसके बाद पूर्व कप्तान जो रूट बल्लेबाजी करने उतरे। बेन डकेट और जो रूट ने पारी को आगे बढ़ाया और 50 रन के पार ले गए। लेकिन 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डकेट केशव महाराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 14(33) रन बनाए।
रूट और बैथेल ने पहुंचाया 200 के पार
दो विकेट गंवाने के बाद जो रूट और जैकब बैथेल ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। दोनों के बीच साझेदारी बड़ी हो रही थी उससे पहले बैथेल 40 गेंद में 58 रन बनाकर कार्बिन बॉश की गेंद पर ब्रेविस के हाथों लपके गए। इसके बाद अगले ही ओवर में जो रूट को केशव महाराज ने चलता कर दिया। उन्होंने 61(72) रन बनाए। इसके बाद पूर्व कप्तान जो रूट ने पिच पर खूंटा गाड़ लिया। कप्तान ब्रूक उनका दूसरे छोर से साथ दे रहे थे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके स्कोर को 200 के पार पहुंचाया लेकिन 216 के स्कोर पर ब्रूक मुथुसामी की गेंद पर बावूमा के हाथों लपके गए। उन्होंने 33(40) रन बनाए।
216 रन पर इंग्लैंड ने गंवाए 5 विकेट
36.3 ओवर में 216 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड के सिर पर हार का खतरा मंडराने लगा। ऐसे में बटलर ने पारी को संभाला और जीत की राह पर टीम को आगे ले जाने की कोशिश की। उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया लेकिन 256 के स्कोर पर लुंगी नगिडी की गेंद पर बोल्ड हो गए। बटलर के आउट होते ही इंग्लैंड की जीत की संभावनाएं धूमिल हो गईं।
अंतिम ओवर में 16 रन नहीं बना पाए आर्चर और साकिब महमूद
बटलर के आउट होने के बाद जीत के लिए इंग्लैंड को 45 गेंद में 75 रन बनाने थे जो मुश्किल काम नहीं था। ऐसे में बाइडन कार्स और विल जैक्स ने तेजी से रन बनाए लेकिन 288 के स्कोर पर कार्स बर्गर की गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने 7 रन बनाए। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर जैक्स भी महाराजा के हाथों लपके गए उन्होंने 39(33) रन बनाए। 19 गेंद में जीत के लिए इंग्लैंड को 41 रन बनाने थे और उसके दो विकेट शेष थे। ऐसे में जोफ्रा आर्चर ने बल्ले से दम दिखाया और टीम को आदिल राशिद के साथ मिलकर 300 के पार ले गए। 313 के स्कोर पर राशिद 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। 50 ओवर में इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 315 रन बना लिए थे। अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन की दरकार थी। लेकिन साकिब महमूद और जोफ्रा की जोड़ी वो रन नहीं बना सकी। इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 325 रन तक पहुंच सकी और 5 रन से मैच और 2-0 से सीरीज गंवा दी। आर्चर 27(14) और महमूद 2(3) रन बनाकर नाबाद रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

T20I Tri-Series 2025 PAK vs UAE Match Highlights: पाकिस्तान ने यूएई को पटखनी देकर फाइनल में की एंट्री, अबरार अहमद की फरकी में फंसा यूएई

PKL 12: दबंग दिल्ली और पुणेरी पलटन के बीच हुई कांटे की टक्कर, पहली बार गोल्डन रेड से हुआ हार जीत का फैसला

सुरेश रैना के बाद ईडी ने एक और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर से की पूछताछ, जानिए क्या है मामला

PKL 12: जयपुर पिंक पैंथर्स को पटखनी देकर तेलुगू टाइटन्स ने दर्ज की सीजन की पहली जीत

CAFA Nations Cup: भारत ने अफगानिस्तान से खेला ड्रॉ, तीसरे स्थान के प्ले ऑफ की दावेदारी बरकरार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited