स्पोर्ट्स

PKL 12: हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुंबा के खिलाफ दर्ज की रोमांचक जीत, टाई ब्रेकर से हुआ हार-जीत का फैसला

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुंबई को एक रोमांचक और दिलचस्प मुकाबले में पटखनी देकर सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।

FollowGoogleNewsIcon

विशाखापट्टनम: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुंबई को एक रोमांचक और दिलचस्प मुकाबले में पटखनी देकर सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।विशाखापट्टनम के विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया मुकाबला टाई-ब्रेकर तक गया। लीग के मौजूदा सीजन का यह बारहवां मुकाबला था और सीजन में तीसरी बार टाई-ब्रेकर देखने को मिला। अजीत चौहान के धमाकेदार सुपर टेन और नवीन कुमार की गेम-चेंजिंग सुपर रेड इस मैच का मुख्य आकर्षण रहे। अंत में शिवम पटारे की जबरदस्त रेड ने स्टीलर्स को जीत दिलाई।

हरियाणा स्टीलर्स बनाम यू मुंबा(फोटो क्रेडिट PKL)

यू मुंबई ने मैच में जोरदार शुरुआत की। अजीत चौहान ने पहली ही रेड में स्कोर बनाया और टीम ने 5-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद टीम ने लगातार मजबूत टैकल करते हुए स्टीलर्स को दबाव में ला दिया। छह मिनट के भीतर स्टीलर्स को पहला ऑल आउट झेलना पड़ा और वे 2-12 से पिछड़ गए। यह इस सीजन का सबसे तेज ऑल आउट था। अजीत चौहान ने लगातार अपना दबदबा बनाए रखा और कीमती रेड पॉइंट्स जुटाते रहे।

फर्स्ट हाफ में यू मुंबा था 23-20 से आगे

End Of Feed