स्पोर्ट्स

134वें डुरंड कप का राष्ट्रपति भवन से शुभारंभ, मणिपुर में पहली बार होगा आयोजन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र से 134वें डुरंड कप की ट्रॉफियों का फ्लैग-ऑफ किया, जो एशिया का सबसे पुराना और भारत का सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट है। यह आयोजन भारतीय सेना द्वारा हर साल किया जाता है, और इस बार यह टूर्नामेंट मणिपुर में पहली बार आयोजित किया जा रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र से 134वें डुरंड कप की ट्रॉफियों का फ्लैग-ऑफ किया, जो एशिया का सबसे पुराना और भारत का सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट है। यह आयोजन भारतीय सेना द्वारा हर साल किया जाता है, और इस बार यह टूर्नामेंट मणिपुर में पहली बार आयोजित किया जा रहा है।

134वें डुरंड कप की ट्रॉफियों का फ्लैग-ऑफ

इस साल डुरंड कप की शुरुआत के साथ ही मणिपुर को भी पहली बार होस्टिंग का अवसर मिला है। यह आयोजन उस राज्य में हो रहा है, जो हाल ही में सामाजिक अस्थिरता और तनाव से गुजर रहा है, ऐसे में यह टूर्नामेंट समाज को जोड़ने और शांति को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा, इस मौके पर CDS जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह और ईस्टर्न कमांड प्रमुख ले. जनरल आरसी तिवारी भी उपस्थित रहे। अर्जुन पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध फुटबॉलर संदेश झिंगन ने भी समारोह में हिस्सा लिया और डुरंड कप के इतिहास पर प्रकाश डाला।

End Of Feed