स्पोर्ट्स

21 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: बेंगलोर को आज हर हाल में जीतना होगा मुकाबला, शरत कमल ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में किया विजयी आगाज

21 May 2023 सुर्खियां खेल की: इंडियन प्रीमियर लीग के लीग के आखिरी मुकाबले यानी 70वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस से होगा। यह मुकाबला बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात से ज्यादा महत्वपूर्ण बेंगलोर के लिए है।

FollowGoogleNewsIcon

21 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें आईपीएल के लीग मुकाबले का आखिरी मैच रविवार को शाम 7.30 बजे से खेल जाएगा। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस से होगा। यह मुकाबला बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बेंगलोर को इस मुकाबले में दम दिखाना होगा। गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और बेंगलोर को पहले ऑफ में पहुंचने के लिए आज के मुकाबले में अच्छे रनरेट से जीतना होगा। वहीं, सल्वाडोर फुटबॉल लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम के एक प्रवेश द्वार पर धक्का-मुक्की के बाद मची भगदड़ में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। इसके अलावा भारत के अनुभवी शरत कमल ने रविवार को यहां विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में विजयी शुरुआत की।

आरसीबी के खिलाड़ी और शतर कमल। (फोटो- IPL/BCCI और शरत कमल के ट्विटर से)

बेंगलोर का आज होगा गुजरात से सामना

आईपीएल के 70वें और लीग के आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात से ज्यादा बेंगलोर के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। बेंगलोर को इस मुकाबले में अच्छे रनरेट से जीतना होगा, तभी प्लेऑफ में पहुंच पाएंगे। बेंगलोर की टीमू 14 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है, जबकि गुजरात टाइटंस की टीम 18 अंक के साथ टेबल में टॉप पर बरकरार है।

वर्ल्ड चैम्पियनशिप में शरत ने जीत से किया आगाज

भारत के अनुभवी शरत कमल ने रविवार को यहां विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में विजयी शुरुआत की। विश्व रैंकिंग में 56वें स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने रैंकिंग में 170वें स्थान के ऑस्ट्रिया के खिलाड़ी डेविड सेर्डारोग्लू को पहले दौर के मुकाबले में 11-8, 9-11, 11-9, 11-6, 11-6 से शिकस्त दी। एकल प्रतियोगिता में भारत के अन्य खिलाड़ी जी साथियान और मनिका बत्रा भी रविवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। मानुष शाह और हरमीत देसाई शनिवार को अपने शुरुआती मैच हार गए थे। श्रीजा अकुला ने इटली की निकोल अर्लिया के खिलाफ शुरुआती दौर में जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई।

End Of Feed