टेक एंड गैजेट्स

ChatGPT की कंपनी कंटेंट के लिए दे रही नौकरी, 3.4 करोड़ रुपये मिलेगी सैलरी, एक्सपर्ट हैं तो अप्लाई करें

Jobs at OpenAI: दिलचस्प बात यह है कि जिस कंपनी ने डिजिटल लेखन की परिभाषा बदल दी, वही अब मानव कहानीकारों की अहमियत को उजागर कर रही है। AI दक्षता जरूर बढ़ा सकता है, लेकिन सूक्ष्मता, सांस्कृतिक जुड़ाव और ब्रांड की व्यक्तित्व अभी भी इंसानों से ही संभव है। यह पद साबित करता है कि AI पूरी तरह से लेखकों की जगह नहीं ले सकता। बल्कि OpenAI जैसी कंपनियां भी मानती हैं कि ब्रांड की आवाज और दृष्टि तय करने के लिए इंसानों की जरूरत है।

FollowGoogleNewsIcon

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स जैसे ChatGPT और Gemini जब तेजी से लेख, विज्ञापन और ब्लॉग तैयार कर रहे हैं, तब लेखन के भविष्य को लेकर चिंता और बढ़ गई है। लेकिन इसी बीच ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI ने एक ऐसा पद निकाला है, जो साबित करता है कि मानव कंटेंट क्रिएटर्स की अभी भी काफी मांग है। कंपनी ChatGPT.com के लिए कंटेंट स्ट्रैटेजिस्ट की भर्ती कर रही है, जिसकी सालाना सैलरी करीब 3,93,000 डॉलर (लगभग 3.4 करोड़ रुपये) तक होगी। तकनीक से खतरे में दिखने वाली नौकरी के लिए यह पैकेज चौंकाने वाला है।

jobs at chatgpt/Photo-timesnowhindi

कंटेंट स्ट्रैटजी के पोस्ट के लिए है नौकरी

जॉब पोस्टिंग में साफ किया गया है कि अनुभवी लेखक और रणनीतिकार अब भी AI ब्रांड्स की पहचान तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं। आवेदकों से उम्मीद की गई है कि उनके पास कंटेंट स्ट्रैटेजी, कॉपीराइटिंग या ग्रोथ मार्केटिंग में 6 से 10 साल का अनुभव हो। यह पद सैन फ्रांसिस्को स्थित है, जहां चुना गया स्ट्रैटेजिस्ट OpenAI के इंजीनियरों और डिजाइनरों के साथ मिलकर विचारों को शब्दों में ढालेगा।

यह सिर्फ एक सामान्य मार्केटिंग जॉब नहीं है। OpenAI ने इस पद को “क्रिटिकल” और “हाई-इंपैक्ट” बताया है। कंटेंट स्ट्रैटेजिस्ट कंपनी की ब्रांड वॉयस तय करेगा, टोन और गाइडलाइंस बनाएगा और खुद लेखन, एडिटिंग और पब्लिशिंग का काम करेगा, ताकि वैश्विक स्तर पर बिजनेस और कंज्यूमर्स दोनों से जुड़ाव मजबूत हो। इस भूमिका में सफल उम्मीदवार को ऐसा कंटेंट तैयार करना होगा जो न सिर्फ अच्छा लगे बल्कि ट्रैफिक बढ़ाए, ब्रांड की पहचान मजबूत करे और SEO के जरिए सही ऑडियंस तक पहुंचे।

End Of Feed