टेक एंड गैजेट्स

Instagram 10 सितंबर से क्या सच में बंद होने जा रहा है? जान लें सोशल मीडिया में वायरल दावे की सच्चाई

Instagram एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। आम जनता से लेकर सेलिब्रिटी तक हर दिन इसका इस्तेमाल करते हैं। इस समय इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर एक खबर जमकर वायरल हो रही है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
instagram (2)

सोशल मीडिया में इस समय इंस्टाग्राम बंद होने को लेकर कई रील्स वायरल हो रही हैं।(फोटो क्रेडिट-iStock)

Instagram Shutdown News: इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। शॉर्ट वीडियो मेकिंग से लेकर फोटो शेयरिंग, वीडियो कॉलिंग के लिए इसका जमकर इस्तेमाल होता है। आम पब्लिक से लेकर सेलिब्रिटी तक के लिए यह एक प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां लोग अपनी डेली की एक्टिविटी को फैंस के साथ शेयर करते हैं। हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग इसे इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी इसके यूजर हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इंस्टाग्राम को लेकर सोशल मीडिया पर इस समय ऐसी खबर चल रही है जिसने लोगों के मन में बड़ा संदेह पैदा कर दिया है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

सोशल मीडिया के दौर में हर दिन कोई न कोई खबर वायरल होती रहती है। पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक अजीबो गरीब रील्स और पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें इंस्टाग्राम के बंद (Instagram Shut Down) होने की बात कही जा रही है। रील्स और पोस्ट में अलग अलग न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया का हवाला भी दिया जा रहा है। ऐसे में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या सच में इंस्टाग्राम बंद होने जा रहा है?

क्या बंद होने वाला है इंस्टाग्राम?

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में इस समय कुछ रील्स और पोस्ट वायरल हो रही हैं जिसमें 10 सितंबर से इंस्टाग्राम के बंद होने की बात कही जा रही है। ऐसी कई सारी रील्स सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अलग-अलग यूजर्स की तरफ से शेयर की जा रही हैं। ऐसी रील्स देखकर हमने भी इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की। हमने गूगल पर इस मामले से जुडे अलग-अलग कीवर्ड्स इस्तेमला करके जानना चाहा कि क्या सच में इंस्टाग्राम बंद होने जा रहा है तो बता दें कि हमें इस संबंध में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली।

हमने 10 सितंबर से इंस्टाग्राम बंद होने की सच्चाई जानने के लिए कंपनी के ऑफिशियल X हैंडल पर जाकर भी चेक किया। यहां पर भी हमने इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली। इससे हम कंफर्म हो गए कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रील्स की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं। कंपनी की तरफ से इंस्टाग्राम बंद करने की कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है। इससे साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल खबर पूरी तरह से फेक न्यूज है।

यह भी पढ़ें-

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited