टेक एंड गैजेट्स

Elon Musk ने दिया स्टूडेंट्स को तोहफा, ऐसे मुफ्त में मिलेगा Super Grok AI

जाने-माने बिजनेसमैन एलन मस्क के AI मॉडल, सुपर ग्रोक (Super Grok AI), को लेकर इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। एलन मस्क की कंपनी xAI द्वारा स्टूडेंट्स को 2 महीने के लिए फ्री में सुपर ग्रोक AI ऑफर किया जा रहा है। अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं और फ्री में इस AI मॉडल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

Super Grok AI: मौजूदा समय में AI का इस्तेमाल बहुत ही आम है। काम करने वाले प्रोफेशनल हों या फिर पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं, सभी इस वक्त AI का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी बीच जाने-माने बिजनेसमैन एलन मस्क के AI मॉडल, सुपर ग्रोक (Super Grok AI), को लेकर इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। एलन मस्क की कंपनी xAI द्वारा स्टूडेंट्स को 2 महीने के लिए फ्री में सुपर ग्रोक AI ऑफर किया जा रहा है। अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं और फ्री में इस AI मॉडल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है। आइये जानते हैं कि आप बेहद आसानी से मुफ्त में सुपर ग्रोक का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

Elon Musk ने दिया स्टूडेंट्स को तोहफा

ऐसे फ्री मिलेगा Super Grok AI

Super Grok AI को फ्री में इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसके लिए आपको सिर्फ .edu वाला एक मेल आईडी चाहिए होगा। इस ईमेल आईडी के माध्यम से आप सुपर ग्रोक AI की आधिकारिक वेबसाइट पर साइन अप कर सकते हैं और फ्री में इस एडवांस्ड मॉडल का फायदा उठा सकते हैं। इस खबर की पुष्टि खुद एलन मस्क ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुपर ग्रोक AI, ग्रोक 3 से भी काफी एडवांस्ड है और इसे विशेष रूप से स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स और प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किया गया है। सुपर ग्रोक AI में और क्या खास है, आइये जानते हैं।

End Of Feed