10 मिलियन यूनीक यूजर्स के साथ Times Network का Digit.in बना नंबर 1 टेक न्यूज प्लेटफॉर्म

कॉम स्कोर में नंबर-1 डिजिट
मुंबई : देश की नंबर-1 टेक वेबसाइट Digit.in ने 10.1 मिलियन यूनीक यूजर्स (ComScore MMX, Feb '25) के साथ टेक्नोलॉजी पब्लिंग क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता को बरकरार रखने के साथ ही और मजबूत कर लिया है। इस तरह से Digit.in ने अपने सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें TOI गैजेट्स नाउ (9.1 मिलियन), NDTV गैजेट्स 360 (6.5 मिलियन) और 91Mobiles टेक (6.4 मिलियन) और अन्य भी शामिल हैं। टाइम्स नेटवर्क के डिजिटल पोर्टफोलियो में Digit.in सबसे नया डिजिटल प्रोडक्ट है। Digit.in ने एक्सपर्ट रिव्यू, कंपैरिजन्स और रियल टाइम टेक अपडेट के साथ इस इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित किए हैं और लाखों उपभोक्ताओं को उनकी खरीदारी के निर्णय लेने में मदद की है।
नंबर 1 टेक वेबसाइट के रूप में यह मान्यता Digit.in की टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी ब्रेकिंग न्यूज को सबसे पहले अपने यूजर्स तक पहुंचाने की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। Digit को सटीक और विश्वसनीय जानकारी देने के लिए जाना जाता है। लगातार विकसित हो रही तकनीकी दुनिया में भरोसेमंद और समय पर अपडेट चाहने वाले लाखों यूजर्स के लिए Digit.in एक जाना-माना स्रोत रहा है। Digit के पास स्मार्टफोन, कंप्यूटर, टीवी, लार्ज होम अपलाइंसेज जैसी विभिन्न श्रेणियों में न सिर्फ जानकारी उपलब्ध होती है, बल्कि इनमें महारत भी हासिल है। जबकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में डेवलपमेंट पर Digit का मुख्य फोकस है।
डिजिटल वीडियो में भी, Digit टेक न्यूज और रिव्यूज के लिए सबसे तेजी से बढ़ते वीडियो पब्लिशर्स में से एक रहा है, और फरवरी 2025 में प्रभावशाली 4.24 मिलियन वीडियो व्यूज के साथ प्रतियोगियों के बीच पहला स्थान हासिल किया (स्रोत: प्लेबोर्ड)। Digit ने अपने तमाम प्रतियोगियों में शामिल GizBot (2.19 मिलियन), MySmartPrice (1.28 मिलियन), 91Mobiles (1.26 मिलियन), NDTV गैजेट्स 360 (0.82 मिलियन), Fiiber (0.78 मिलियन), HT टेक (0.12 मिलियन) और TOI गैजेट्स नाउ (0.03 मिलियन) सहित कई पुराने धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा Digit की सोशल मीडिया पर भी मजबूत उपस्थिति है, डिजिट के इंस्टाग्राम पर पिछले 3 महीनों में ही 25 मिलियन से ज्यादा व्यू दर्ज किए गए हैं।
ये भी पढ़ें - दिल्ली में रहने वाले बिहारियों के लिए अच्छी खबर, स्पेशल ट्रेन करेगी वेटिंग लिस्ट का खात्मा
Digit की इस वृद्धि और प्रतिबद्धता के केंद्र में डिजिट टेस्ट लैब्स है - जहां तकनीक और भरोसा एक जगह पर मौजूद हैं। टेक्नोलॉजी के मामले में आपका विश्वासपात्र होने के नाते, Digit में हर गैजेट और डिवाइस का परफॉर्मेंस और डिजाइन से लेकर ड्यूरेब्लिटी और रियल वर्ल्ड यूजेब्लिटी तक 100 से ज्यादा मापदंडों पर कठोर टेस्ट किया जाता है। ये सभी विस्तृत टेस्ट आगे ईमानदार, पारदर्शी, डेटा-समर्थित स्कोर और रेटिंग में तब्दील हो जाते हैं, जो टेक प्रोडक्ट्स के जटिल स्पेक्स को आसान बनाते हैं और यूजर्स को आत्मविश्वास व पूरी जानकारी के साथ खरीदारी का निर्णय लेने में मदद करते हैं।
ऑनलाइन में प्रभुत्व को आगे बढ़ाते हुए, Digit की प्रिंट पत्रिका को भी हर महीने 5.2 लाख से अधिक पाठकों का समर्थन मिलता है, जो डिजिटल और प्रिंट दोनों प्लेटफॉर्म पर इसके प्रभाव को मजबूत करती है। Digit मैगजीन देश में सबसे प्रामाणिक और सम्मानित टेक पब्लिकेशन के रूप में प्रतिष्ठित है, जो पाठकों को गहन विशेषताओं, एक्सपर्ट ओपिनियन और अत्याधुनिक तकनीकी कवरेज का एक समृद्ध मिश्रण प्रदान करती है। इसके हर अंक में भविष्य की टेक्नोलॉजी को आकार देने वाले इंडस्ट्री के चोटी के लोगों, इनोवेटर्स और डिसीजन मेकर्स के साथ इंटरव्यू और उनसे बातचीत को पब्लिश किया जाता है।
Digit सर्कुलेशन और पॉपुलैरिटी के मामले में भारत में पहले से ही टॉप की टेक मैगजीन है। Digit की वेब (ComScore) और वीडियो में लीडरशिप की तरफ ग्रोथ ने इसे सभी प्लेटफॉर्म्स - ऑनलाइन, प्रिंट और वीडियो पर एक अद्वितीय ओमनी-चैनल टेक न्यूज पब्लिशर बना दिया है। भविष्य को देखते हुए, डिजिट सभी प्लेटफॉर्म पर अपने नेतृत्व को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तकनीक के प्रति उत्साही लोगों को चाहे वह जहां भी हों, उन्हें सबसे आकर्षक और व्यावहारिक सामग्री मिले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

365 दिन की वैलिडिटी, 12 OTT ऐप्स, 300+ लाइव टीवी चैनल्स फ्री, करोड़ों यूजर्स की हुई मौज

50 मेगापिक्सल कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी से है लेस, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 17 सीरीज का जबरदस्त क्रेज, Apple भारत में कर सकता है इस लेटेस्ट आईफोन सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग: रिपोर्ट

YouTube ने क्रिएटर्स के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, अब होगा असली खेल

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन, 50Mp का कैमरा भी मिलेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited