टेक एंड गैजेट्स

ChatGPT पर भूलकर भी न करें ये बातें, घर पहुंच जाएगी पुलिस, जिंदगी भर के लिए पछताना पड़ सकता है

अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए काम की खबर है। अगर आप चैटजीपीटी पर कंटेंट तलाशते हैं तो आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स को लेकर सावधान रहने की जरूरत है।

FollowGoogleNewsIcon

इंटरनेट का इस्तेमाल हमारी लाइफ में बहुत अधिक बढ़ चुका है। जब भी किसी को कोई नई चीज सीखनी होती है या फिर किसी टॉपिक में आइडिया लेना होता है तो इंटरनेट पर ही सर्च करता है। अब लोग नए चीजों की जानकारी के लिए गूगल के साथ-साथ ChatGPT जैसे AI चैटबॉट की भी मदद लेने लगे हैं। अगर आप चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल आपको चैटजीपीट पर कंटेंट सर्च करते समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। अपनी एक गलती से आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं।

कंपनी ने ब्लॉग में खुलासा कि वह चैट्स का रिव्यू करती है। (फोटो क्रेडिट- Digit)

हमारी डेली रूटीन लाइफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर कोई किसी न किसी तरह से एआई से जुड़ा हुआ है। कंटेंट सर्च करने के लिए आज एआई का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। अगर आप अपने प्रोफेशनल या फिर पर्सनल काम के लिए ChatGPT यूज करते हैं और आपको लगता कि आपके पूछे गए सवाल प्राइवेट रहेंगे तो अब आपको अलर्ट रहने की आवश्यकता है।

कंपनी चैट्स का करती है रिव्यू

ChatGPT को बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने हाल ही में बताया कि वह यूजर्स के चैट्स का रिव्यू करती है। कंपनी के मुताबिक अगर उसे चैट्स में किसी तरह का खतरा या फिर संदेह महसूस होता है तो वह इसकी जानकारी पुलिस के साथ भी शेयर करती है। इसलिए अब आपको चैटजीपीटी पर कंटेंट सर्च करते समय बेहद सावधान रहने की जरूरत है।

End Of Feed