WhatsApp: Video Call करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा ये धमाकेदार AI फीचर

वॉट्सऐप ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए रोलआउट किया नया फीचर।
WhatsApp Ai feature: इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए दुनियाभर में वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। करीब 4 बिलियन यूजर्स वॉट्सऐप को अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर रहे हैं। वॉट्सऐप आज सिर्फ चैटिंग तक सीमित नहीं रह गया है। हर दिन करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल वीडियो कॉल, फोटो शेयरिंग, वीडियो शेयरिंग और डाक्यूमेंट शेयरिंग समेत कई सारे कामों के लिए कर रहे हैं। अगर आप वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है।
WhatsApp अपने यूजर्स की सहूलियत और सुविधा के लिए नए नए फीचर्स और अपडेट्स लाता है। आसान इंटरफेस और तगड़े सेफ्टी फीचर्स की बदौलत इंस्टेंट मैसेजिंग का सबसे पॉपुलर ऐप बन चुका है। वॉट्सऐप ने पिछले कुछ सालों में अपने प्लेटफॉर्म में कई सारे बड़े अपग्रेड्स किए हैं। इस दौरान कंपनी ने कई फीचर्स को भी ऐड किया है। अब WhatsApp ने ग्राहकों के लिए एक शानदार एआई फीचर्स पेश किया है।
Android और iOS यूजर्स की हुई मौज
WhatsApp का नया फीचर आपको वीडियो कॉल का एक नया एक्सपीरियंस देने वाला है, क्योंकि कंपनी ने वीडियो कॉल के लिए ही एआई फीचर रोलआउट किया है। यह नया फीचर वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड बदलने का ऑप्शन देता है। WhatsApp ने इस फीचर को Android और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए पेश किया है। अगर आप वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल करते हैं तो अब एआई आपको नया अनुभव देगा।
WhatsApp के मुताबिक नया एआई फीचर MetaAI के सपोर्ट पर काम करता है। लेकिन अभी कंपनी की तरफ से यह खुलासा नहीं किया गया है कि नया फीचर किस मॉडल पर वर्क करता है। अब आपको वॉट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड ब्लर और प्रीसेट बैकग्राउंड का ऑप्शन मिलेगा। इससे आप अपने इंट्रेस्ट के मुताबिक वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड को बदलकर कॉल के इंट्रेस्टिंग बना सकते हैं।
फीचर को ऐसे करें इस्तेमाल
आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए जारी किए गए इस नए फीचर की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है। कंपनी ने इसे इस्तेमाल करने के बारे में भी बताया। वॉट्सऐप के मुताबिक यूजर्सको VC के दौरान बैकग्राउंड बदलने का ऑप्शन कॉल रिसीव करने पर मिलेगा। कॉल रिसीव करने के बाद यूजर्स को पेंसिल के ऑइकन पर जाना होगा इसके बाद बैकग्राउंड के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। यहां से आप बैकग्राउंट को बदल सकेंगे। बैकग्राउंड सेट होने के बाद फिल्टर के ऑप्शन पर जाकर अपने मुताबिक कलर सेट कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन की बाजार में हो गई एंट्री, बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा दमदार कैमरा सेटअप, जानें कीमत

7,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुआ लावा का धांसू Yuva Smart 2 स्मार्टफोन, 5000mAh की मिलेगी बैटरी

नेपाल में फेसबुक, YouTube, इंस्टाग्राम पर लगा ताला; सरकार ने बंद किए 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया नया फ्लैगशिप, फ्री में मिलेगा Google AI Pro का सब्सक्रिप्शन

मन मोह लेने वाली डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च हुआ यह फोन, कीमत मात्र 6000 रुपये
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited