टेक एंड गैजेट्स

WhatsApp: Video Call करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा ये धमाकेदार AI फीचर

WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर में इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए जमकर किया जाता है। अगर आप वॉटस्सऐ का इस्तेमाल वीडियो कॉल के लिए करते हैं तो अब आपका एक्सपीरियंस बदलने वाला है। WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए शानदार एआई फीचर रोलआउट कर दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

WhatsApp Ai feature: इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए दुनियाभर में वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। करीब 4 बिलियन यूजर्स वॉट्सऐप को अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर रहे हैं। वॉट्सऐप आज सिर्फ चैटिंग तक सीमित नहीं रह गया है। हर दिन करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल वीडियो कॉल, फोटो शेयरिंग, वीडियो शेयरिंग और डाक्यूमेंट शेयरिंग समेत कई सारे कामों के लिए कर रहे हैं। अगर आप वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है।

वॉट्सऐप ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए रोलआउट किया नया फीचर।

WhatsApp अपने यूजर्स की सहूलियत और सुविधा के लिए नए नए फीचर्स और अपडेट्स लाता है। आसान इंटरफेस और तगड़े सेफ्टी फीचर्स की बदौलत इंस्टेंट मैसेजिंग का सबसे पॉपुलर ऐप बन चुका है। वॉट्सऐप ने पिछले कुछ सालों में अपने प्लेटफॉर्म में कई सारे बड़े अपग्रेड्स किए हैं। इस दौरान कंपनी ने कई फीचर्स को भी ऐड किया है। अब WhatsApp ने ग्राहकों के लिए एक शानदार एआई फीचर्स पेश किया है।

Android और iOS यूजर्स की हुई मौज

WhatsApp का नया फीचर आपको वीडियो कॉल का एक नया एक्सपीरियंस देने वाला है, क्योंकि कंपनी ने वीडियो कॉल के लिए ही एआई फीचर रोलआउट किया है। यह नया फीचर वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड बदलने का ऑप्शन देता है। WhatsApp ने इस फीचर को Android और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए पेश किया है। अगर आप वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल करते हैं तो अब एआई आपको नया अनुभव देगा।

End Of Feed