ChatGPT पर भूलकर भी न करें ये बातें, घर पहुंच जाएगी पुलिस, जिंदगी भर के लिए पछताना पड़ सकता है

कंपनी ने ब्लॉग में खुलासा कि वह चैट्स का रिव्यू करती है। (फोटो क्रेडिट- Digit)
इंटरनेट का इस्तेमाल हमारी लाइफ में बहुत अधिक बढ़ चुका है। जब भी किसी को कोई नई चीज सीखनी होती है या फिर किसी टॉपिक में आइडिया लेना होता है तो इंटरनेट पर ही सर्च करता है। अब लोग नए चीजों की जानकारी के लिए गूगल के साथ-साथ ChatGPT जैसे AI चैटबॉट की भी मदद लेने लगे हैं। अगर आप चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल आपको चैटजीपीट पर कंटेंट सर्च करते समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। अपनी एक गलती से आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं।
हमारी डेली रूटीन लाइफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर कोई किसी न किसी तरह से एआई से जुड़ा हुआ है। कंटेंट सर्च करने के लिए आज एआई का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। अगर आप अपने प्रोफेशनल या फिर पर्सनल काम के लिए ChatGPT यूज करते हैं और आपको लगता कि आपके पूछे गए सवाल प्राइवेट रहेंगे तो अब आपको अलर्ट रहने की आवश्यकता है।
कंपनी चैट्स का करती है रिव्यू
ChatGPT को बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने हाल ही में बताया कि वह यूजर्स के चैट्स का रिव्यू करती है। कंपनी के मुताबिक अगर उसे चैट्स में किसी तरह का खतरा या फिर संदेह महसूस होता है तो वह इसकी जानकारी पुलिस के साथ भी शेयर करती है। इसलिए अब आपको चैटजीपीटी पर कंटेंट सर्च करते समय बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
OpenAI ने अपने ब्लॉग में बताया कि वह संभावित हिंसा के मामलों को हैंडल करने के लिए कई तरह के कदम उठाती है। कंपनी के अनुसार अगर कोई चैटजीपीटी यूजर चैटबॉट पर दूसरों को नुकसान पहुंचाने से संबंधित टॉपिक पर जानकारी लेता है तो कंपनी का सिस्टम उसे ट्रैक कर सकता है। ट्रैकिंग के बाद उस चैट को स्पेशल रिव्यू टीम के कर्मचारियों के पास भेजी जाती है। अगर रिव्यू टीम को लगता है कि खतरा ज्यादा गंभीर है तो उसकी जानकारी कानूनी एजेंसियों को दी जा सकती है।
प्राइवेसी को लेकर उठ रहे सवाल
ओपनएआई के इस ब्लॉग के सामने आने के बाद कंपनी के पर कई तरह के गंभीर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का सवाल है कि अगर कंपनी गंभीर खतरों का पता लगाने के लिए रिव्यू टीम यानी इंसानों की मदद ले रही है तो फिर यह एआई टूल आत्म निर्भर टूल कैसे हुआ। इसके साथ ही एक यह भी बड़ा सवाल सामने आया कि आखिर एजेंसियों को जानकारी देने के लिए कंपनी चैटजीपीटी यूजर्स की लोकेशन को कैसे ट्रैक कर रही है। कई सारे यूजर्स ने पर्सनल चैट और जानकारी के दुरुपयोग होने की भी संभावना जताई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

2025 में सभी को पता होना चाहिए WhatsApp के ये 5 कूल फीचर्स, मजा होगा डबल

फ्री में इस्तेमाल करें YouTube प्रीमियम का यह खास फीचर, जानें तरीका

WhatsApp: Video Call करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा ये धमाकेदार AI फीचर

IMC 2025 सिर्फ 5G, AI पर ही नहीं, किसानों, छात्रों और छोटे उद्योगों पर भी होगा फोकस: ज्योतिरादित्य सिंधिया

क्या 250 करोड़ Gmail यूजर्स का डेटा हो गया लीक? अलर्ट पर Google ने बताई सच्चाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited