टेक एंड गैजेट्स

क्या 250 करोड़ Gmail यूजर्स का डेटा हो गया लीक? अलर्ट पर Google ने बताई सच्चाई

गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में लिखा कि जीमेल के पास मजबूत सुरक्षा व्यवस्था है, जो 99.9% फिशिंग और मैलवेयर हमलों को यूजर्स तक पहुंचने से पहले ही रोक देती है। कंपनी ने साफ किया कि हाल में फैली गलत रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि सभी Gmail यूजर्स को बड़ा सुरक्षा अलर्ट भेजा गया था, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ।
Sundar Pichai On Google Layoffs

कंपनी ने कहा कि गलत सूचनाओं से बचना बेहद जरूरी है और सभी यूजर्स को मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए।

Google Response over Gmail Data Breach Reports: पिछले हफ्ते आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Gmail पर हैकरों का सफल हमला हुआ है, जिसमें 2.5 अरब (250 करोड़) यूजर्स का डेटा खतरे में पड़ा है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि Google ने यूजर्स को पासवर्ड बदलने का अलर्ट भेजा है। लेकिन अब गूगल ने इस बारे में ऑफिशियल जानकारी दी है। अब कंपनी ने इन सभी दावों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा है कि जीमेल की सुरक्षा मजबूत है और ऐसी कोई घटना नहीं हुई।

जीमेल की सुरक्षा पर गूगल का भरोसा

गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में लिखा कि जीमेल के पास मजबूत सुरक्षा व्यवस्था है, जो 99.9% फिशिंग और मैलवेयर हमलों को यूजर्स तक पहुंचने से पहले ही रोक देती है। कंपनी ने साफ किया कि हाल में फैली गलत रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि सभी Gmail यूजर्स को बड़ा सुरक्षा अलर्ट भेजा गया था, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ।

गलत रिपोर्ट्स और OAuth टोकन विवाद

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि यह डेटा ब्रीच OAuth टोकन के जरिए हुआ और इसके बाद गूगल ने यूजर्स को संदिग्ध गतिविधियों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी। वहीं, गूगल ने स्पष्ट किया कि यह जानकारी पूरी तरह झूठी है और ऐसे किसी व्यापक हमले की घटना दर्ज नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें: Jio के 50 करोड़ यूजर्स की मौज! ₹100 में मिलेगा 90 दिन फ्री OTT का मजा

जीमेल यूजर्स के लिए सुरक्षा सुझाव

कंपनी ने कहा कि गलत सूचनाओं से बचना बेहद जरूरी है और सभी यूजर्स को मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही गूगल ने ‘Passkeys’ को सुरक्षित विकल्प के तौर पर अपनाने की सलाह दी। कंपनी ने दोहराया कि सुरक्षा उसका सबसे अहम फोकस है और इसी वजह से इस विषय में सही और तथ्यों पर आधारित जानकारी साझा करना जरूरी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited