यात्रा

Goa Travel Season: गोवा घूमने का बना रहे हैं प्लान? जानिए कब जाना है सबसे सही

Goa Travel Season: गोवा की यात्रा को यादगार बनाने के लिए सही समय पर गोवा जाना बेहद जरूरी है। किस टाइम पर गोवा जाने में क्या- क्या मिलेगा इस आर्टिकल के माध्यम से आप डिटेल में जान सकेंगे। बजट ट्रैवलर्स से लेकर शानदार नाइटलाइफ एन्जॉय करने के लिए गोवा कब जाएं यहां सबकुछ बताया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Goa Peak Season: भारत का खूबसूरत तटीय राज्य गोवा रोमांच की चाह रखने वाले पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है। ना केवल भारत के कोने-कोने से बल्कि विदेश से भी पर्यटक इस शानदार बीच डेस्टिनेशन में समुद्र तटों के अलावा नाइटलाइफ, ऐतिहासिक चर्चों और वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं। ऐसे में अगर आप भी गोवा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यात्रा को यादगार बनाने के लिए सही समय पर गोवा जाना बेहद जरूरी है।

Goa Travel Season (photo: canva)

सबसे अच्छा समय: गोवा घूमने का सबसे बेहतरीन समय अक्टूबर से मार्च के बीच होता है। इस समय मौसम सुखद, ठंडा और घूमने-फिरने के लिए परफेक्ट होता है। कम उमस और हल्की ठंड के साथ ही तापमान 20°C से 30°C के बीच होता है। वाटर स्पोर्ट्स, क्रूज राइड्स और बीच पार्टी का मजा आप ले सकते हैं। अगर आप नाइटलाइफ और पार्टी के शौकीन हैं, तो दिसंबर में यात्रा का प्लान कर सकते हैं।

मानसून का रोमांस: मानसून के दौरान अगर आप गोवा का रुख करना चाहते हैं तो जान लें कि एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए ये मौसम उपयुक्त नहीं है। हालांकि, इस वक्त गोवा हरियाली से भर जाता है और इसका एक अलग ही रूप दिखाई देता है। इस टाइम ज्यादातर वाटर स्पोर्ट्स सीमित या बंद होते हैं। लेकिन, इस टाइम आप झरने, हरियाली और कम भीड़ का लुत्फ उठा सकते हैं।

End Of Feed