Ahmedabad का startup TorchIt समावेशी और किफायती तकनीक के जरिए दृष्टिबाधितों का जीवन आसान और बेहतर बना रहा है। TorchIt की सबसे खास इनोवेशन है Saarthi- एक smart device, जो उस छड़ी में आसानी से लग जाता है जिसका इस्तेमाल दिव्यांगजन रास्ता पहचानने के लिए करते हैं। यह छोटा-सा device न केवल रास्ता पहचानने में मदद करता है, बल्कि दिव्यांगजनों को अधिक आत्मनिर्भर और सुरक्षित तरीके से जीवन जीने का आत्मविश्वास भी देता है।