Samarth by Hyundai: टेक्नोलॉजी से नई राह की शुरुआत

Samarth by Hyundai दिव्यांगजनों के लिए एक समावेशी और बेहतर दुनिया बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है, ताकि उन्हें समाज में सम्मान और बराबरी से जीने का अवसर मिल सके। इसी दिशा में Robo Bionics की एक खास इनोवेशन है Grippy- एक 3D printed advanced prosthetic hand, जो sense of touch और multi-grip control जैसी खूबियों के साथ assistive technology को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और उपयोगी बना रहा है। यह prosthetic hand दिव्यांगजनों को independence का अहसास कराता है। इस तरह के इनोवेशन modern technology और उपयोगकर्ता की जरूरतों को ध्यान में रखकर design किए गए हैं, ताकि लोगों की जिंदगी को बेहतर और सशक्त बनाया जा सके।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited