Marjaana Song Out: 'बागी 4' का इमोशनल सॉन्ग हुआ रिलीज, बी प्राक की आवाज ने छू लिया फैन्स का दिल
Marjaana Song From Baaghi 4 Out: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' का इमोशनल ट्रैक 'मरजाना' मेकर्स ने 4 सितंबर के दिन रिलीज कर दिया है। इस गाने में टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी ओर संजय दत्त एकदम खूंखार अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को पंजाबी सिंगर बी-प्राक ने गाया है। गाना फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और यह यूट्यूब पर बड़ी तेजी से वायरल होना भी शुरू हो गया है। यहां देखिए 'बागी 4' के इस गाने का शानदार वीडियो...
अगली खबर

03:21

00:24

02:36

03:29
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited