बिग बॉस 17 के बाद ईशा मालवीय संग बॉन्डिंग पर बोले अभिषेक कुमार, दिल की बात की शेयर
टीवी की पॉपुलर जोड़ी ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार कहने को तो एक्स कपल हैं। लेकिन, जब भी ये कैमरे के सामने आते हैं, इनकी जोड़ी आग लगा देती है। हाल ही में ये दोनों स्टार पति-पत्नी और पंगा के सेट पर नजर आए थे। टेली टॉक के साथ बातचीत में अभिषेक कुमार ने बताया कि बिग बाड 17 के बाद वह और ईशा एक-दूसरे से ज्यादा बात नहीं करते हैं। काम के बाद दोनों के बीच कोई बान्डिंग नहीं है। अभिषेक ने कहा कि हमें फैंस इतना प्यार देते हैं, उसके लिए हम काफी लकी फ़ील करते हैं।
अगली खबर

03:21

00:24

02:36

03:29
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited