वायरल

लगता है यमराज का गांव यहीं है! 11 हजार वोल्ट वाले तार पर लटककर नीचे पानी में कूदते दिखे लड़के

11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन कोई खेल नहीं है। बिजली का एक छोटा सा झटका भी इंसान को मौत की नींद सुला सकता है। ऐसे में इन लड़कों का उस हाईटेंशन लाइन से खिलवाड़ करना और मस्ती करना लोगों को चिंता में डाल रहा है। लड़कों का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान हो गए।

FollowGoogleNewsIcon

गांव की जिंदगी कितनी बेफिक्री की होती है, उसका जीता जागता एक उदाहरण आज हम आपको दिखाने वाले हैं। गांव के लोगों के इस बेफिक्री का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि गांव के कुछ लड़के मौत को चिढ़ाते हुए हाई वोल्टेज लाइन पर चढ़कर नीचे पानी में गोता लगा रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए और इस गांव को "यमराज का गांव" बता रहे हैं।

हाईटेंशन लाइन से लटककर नीचे पानी में कूदते दिखे लड़के। (Instagram/@rockstar_sinhaji )

खतरों से खेलते हुए मस्ती करते दिखे लड़के

वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव के कुछ लड़के 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन पर लटकते हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, ये लड़के न केवल तार पर लटक रहे हैं, बल्कि वहां से नीचे पानी में गोता भी लगा रहे हैं। यह नजारा इतना खतरनाक है कि देखने वालों की सांसें भी थम गईं। लोग इस बात पर भी काफी हैरान हैं कि इतने हाई वोल्टेज के तार से लटककर इस तरह का स्टंट करना खतरे को बुलावा देने जैसा है।

ये भी पढ़ें:

तारों में करंट होने का खतरा

वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों की नजरें इस वीडियो की बारिकियों पर गईं, जहां लोगों ने देखा कि जिस हाईटेंशन लाइन से लटककर बच्चे कूद रहे हैं, वह किसी ट्रांसफॉर्मर से नहीं जुड़ी और ना ही उसमें किसी तरह से करंट दौड़ रहा है, जिससे लड़कों को करंट लगने का कोई खतरा हो। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर यह भी कहा कि इन तारों में करंट नहीं है।

End Of Feed