शख्स ने भगवान से पूछा- इतनी बारिश क्यों प्रभु? सवाल पर महादेव ने दिया ऐसा जवाब कि भक्त की बोलती हो गई बंद

भक्त ने भगवान शिव से भारि बारिश का कारण पूछा
इस समय बाढ़ ने भारत के कई राज्यों में तबाही मचा रखी है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान तक, भारी बारिश और जलभराव ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बाढ़ से पंजाब का तो बहुत ही बुरा हाल है। बारिश ने जहां कई इलाकों में पुराने रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं तो वहीं कई जगहों पर पहली बार बारिश का यह रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। इसी बीच भारी बारिश को ही लेकर एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक भक्त भगवान शिव के साथ मजेदार बड़े ही मजेदार तरीके से बाढ़ और जल चढ़ाने की परंपरा पर कटाक्ष कर रहा है।
ये भी पढ़ें: ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया! शुभारंभ के लिए पानी में उतरा याट, 15 मिनट बाद ही पलटकर डूबा
भक्त के सवाल का महादेव ने दिया गजब जवाब
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स भगवान शिव के वेश में खड़े व्यक्ति से सवाल करता है और कहता है कि, "प्रभु, पृथ्वी पर हर जगह जलभराव हो गया है। लोग बीमार हैं, काम पर नहीं जा पा रहे, परेशानियां बढ़ रही हैं और कितनी बारिश, प्रभु?" इस पर भगवान शिव बने शख्स ने जवाब देते हुए कहा, "हम तो सावन में थोड़े से जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं, लेकिन मनुष्यों ने अपने शरीर को कष्ट देकर 100, 200, 300 लीटर पानी कंधों पर उठाकर हमें चढ़ाया। हम तो वही पानी अब वापस लौटा रहे हैं, तथास्तु।"
वीडियो पर लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अंकुश कसाना नाम के यूजर ने अपने हैंडल (@iankushkasana) से शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "हिसाब बराबर," जो लोगों को खूब भा रहा है। वीडियो को अब तक डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "सत्य कहा प्रभु!" दूसरे ने थोड़े मजाकिया अंदाज में लिखा, "शिवजी हमेशा दो गुना लौटाते हैं।" ऐसे ही वीडियो पर कई अन्य लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही हंसी और लाइक वाले इमोजी के साथ-साथ "हर हर महादेव" भी लिखा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

रशियन गर्ल गुरुग्राम में 1 BHK फ्लैट के लिए दे रही 120000 रेंट, लोग बोले - आंखें खोलो दीदी! मालिक लूट रहा आपको

फोन पर किसी और के साथ बिज़ी हो गई प्रेमिका, प्रेमी ने पूरे गांव की बिजली काट दी

Viral Video: पब्लिक को कैसे मूर्ख बनाते हैं रेस्टोरेंट वाले, देखकर आपकी भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी

Video: बीच सड़क पर रील्स बनाने की खुमारी! भोजपुरी गाने पर डांस करती दिखी महिला, ड्राइवर को रोकनी पड़ी बस

ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया! शुभारंभ के लिए पानी में उतरा याट, 15 मिनट बाद ही पलटकर डूबा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited