ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया! शुभारंभ के लिए पानी में उतरा याट, 15 मिनट बाद ही पलटकर डूबा

पानी में उतरते ही डूब गया याट (X/@_fluxfeeds)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक याट अपने शुभारंभ के मौके पर पानी में उतरते ही पलटकर डूब गई। वीडियो को देखने के बाद इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का बाजार खूब गर्म है। जहां कुछ लोग इस घटना पर हैरानी जताते नजर आए, तो वहीं कुछ लोग इस घटना का मजाक भी उड़ाते नजर आए।
ये भी पढ़ें: लड़का स्टेज पर डांसरों के साथ लूट रहा था मजे, तभी महफिल में हुई हाथ में छड़ी लिए मां की एंट्री
पानी में उतरते ही डूब गया याट
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शानदार याट को बड़े जोरों-शोरों से पानी में उतारा जा रहा है। याट के उतरते ही समारोह में मौजूद लोग तालियां बजाकर उसका जोरदार स्वागत करते नजर आ रहे हैं। लेकिन जैसे ही याट पानी की सतह को छूती है, वैसे ही कुछ मिनटों बाद ही वह असंतुलित होकर एक तरफ झुकने लगती है और देखते ही देखते याट पलटकर पानी में डूब जाती है। यह देख लोग हैरान रह जाते हैं।
वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
यह वीडियो सोशल साइट एक्स पर @_fluxfeeds नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "एक बिल्कुल नई लक्जरी याट जिसकी कीमत 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी, वह अपने शुभारंभ पर ही पानी में उतरने के मात्र 15 मिनट बाद डूब गई।" इस वीडियो को लोगों ने शेयर करते हुए तरह-तरह के कमेंट्स किए। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "शायद याट को पानी वाली जगह पसंद नहीं आई।" दूसरे ने लिखा, "याट का तो शुभारंभ से पहले ही 'शुभ-अंत' हो गया!" इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने याट के डूबने का कारण इसकी तकनीकी खराबी को बताया तो कुछ ने इसे मजेदार घटना करार दिया। हालांकि इस याट के डूबने के पीछे की सटीक वजह का पता नहीं चल सका।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

रशियन गर्ल गुरुग्राम में 1 BHK फ्लैट के लिए दे रही 120000 रेंट, लोग बोले - आंखें खोलो दीदी! मालिक लूट रहा आपको

शख्स ने भगवान से पूछा- इतनी बारिश क्यों प्रभु? सवाल पर महादेव ने दिया ऐसा जवाब कि भक्त की बोलती हो गई बंद

फोन पर किसी और के साथ बिज़ी हो गई प्रेमिका, प्रेमी ने पूरे गांव की बिजली काट दी

Viral Video: पब्लिक को कैसे मूर्ख बनाते हैं रेस्टोरेंट वाले, देखकर आपकी भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी

Video: बीच सड़क पर रील्स बनाने की खुमारी! भोजपुरी गाने पर डांस करती दिखी महिला, ड्राइवर को रोकनी पड़ी बस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited