बच्चा पैदा करने पर मिलते हैं लाखों रुपए, जानें कहां चल रही है ये स्कीम, फायदा उठाने वाली लड़की ने शेयर किया यह Video

महिला ने बताया सरकार बच्चे पैदा करने के लिए देती है लाखों रुपए। (Instagram/@mylovefromkorea17)
इस दुनिया में कई देश हैं, और उन सभी देशों में रहने वाले लोगों की लाइफ लाइफस्टाइल भी काफी अलग-अलग है। सोशल मीडिया पर आपको आए दिन अलग-अलग देशों के लोगों की जीवनशैली देखने को मिलती होगी। लोग खुद ही अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का वीडियो बनाकर पोस्ट करते रहते हैं। ऐसे में एक इंडियन लड़की का भी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कहां मिल रहा है ये पैसा
इस लड़की का नाम नेहा अरोड़ा है और फिलहाल ये दक्षिण कोरिया में रह रही है। नेहा अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (@mylovefromkorea17) से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह दक्षिण कोरिया में प्रेग्नेंसी के दौरान मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में बताते नजर आ रही हैं। नेहा के पति दक्षिण कोरियाई हैं, और हाल में ही वे मां बनी हैं। ऐसे में उन्होंने दक्षिण कोरियाई सरकार द्वारा मिलने वाली मातृत्व योजना के बारे में बताया। उन्होंने अपने वीडियो में बताया कि दक्षिण कोरिया में कितनी मातृत्व को लेकर शानदार योजनाएं चलाई जाती हैं। नेहा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: शख्स ने अपने हाथों से उठा लिया हजारों किलो वजनी पत्थर! Video देख लोगों ने बताया Real Life Bahubali
भारतीय लड़की ने बताई पूरी स्कीम
नेहा ने इस वायरल वीडियो में बताया कि कैसे दक्षिण कोरिया की सरकार प्रेग्नेंसी और बच्चे के जन्म के बाद माता-पिता को तरह-तरह की आर्थिक सहायता देती है। पैसे मिलने की पहली प्रक्रिया में जैसे ही महिला की प्रेग्नेंसी कन्फर्म होती है वैसे ही सरकार उनके चेकअप और दवाओं के लिए 63,100 रुपये देती है। इसके अलावा, वहां की सरकार प्रेग्नेंसी के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, टैक्सी या फ्यूल के लिए भी अपनी तरफ से 44,030 रुपये की सहायता राशि प्रदान करती है। जब डिलीवरी हो जाती है तो सरकार 'बधाई राशि' के रूप में माता-पिता को 1.26 लाख रुपये देती है। इतना ही नहीं, सरकार की ओर से मिलने वाली यह सहायता राशि बच्चे के पैदा होने के बाद भी मिलती रहती है जब तक कि बच्चा 8 साल का ना हो जाए।
दक्षिण कोरिया की सरकार बच्चे के जन्म के बाद पहले साल तक हर महीने 63,100 रुपये देती है। फिर अगले एक से दो साल तक प्रतिमाह 31,000 रुपये मिलते हैं। इसके अलावा बच्चा जब तक दो से आठ साल तक का नहीं हो जाता है, तब तक उसके लिए सरकार माता-पिता को 12,000 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है।
वीडियो पर ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन
नेहा के इस वीडियो को अब तक 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों के कमेंट्स भी आए, जिसमें लोगों ने इस नीति के लिए दक्षिण कोरिया सरकार की खूब तारीफ की। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने वहां की सरकार की तुलना भारत से भी की। जैसे, एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "अगर भारत में प्रेग्नेंसी के लिए इतने पैसे सरकार देने लगी, तो जल्द ही हमारी आबादी 4 अरब हो जाएगी।" एक अन्य यूजर ने इस योजना के पीछे दक्षिण कोरिया की कम जन्म दर को मुख्य कारण बताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

डैम से छलांग लगाने ही वाली थी लड़की, दौड़ कर पहुंचे युवक ने बचाई जान, देखें यह Video

इस दरोगा बाबू का Video इंटरनेट पर हुआ वायरल, बच्चों के साथ खेलते नजर आए क्रिकेट

बिजली की रफ्तार से सरसराते हुए निकल गई ट्रेन, स्पीड देख वीडियो बनाने वालों का मुंह रह गया खुला का खुला

ट्रैफिक जाम में फंसे बिना घर जाना चाहते हैं तो ये एक अच्छा आइडिया है, लेकिन...

शख्स ने अपने हाथों से उठा लिया हजारों किलो वजनी पत्थर! Video देख लोगों ने बताया Real Life Bahubali
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited