बिजली की रफ्तार से सरसराते हुए निकल गई ट्रेन, स्पीड देख वीडियो बनाने वालों का मुंह रह गया खुला का खुला

ट्रेन की स्पीड देख हैरान रह गए लोग
तकनीक के मामले में जापान का कोई तोड़ नहीं, खासतौर पर जब बात रेलगाड़ियों की रफ्तार की हो। जापान आए दिन अपनी तकनीकी तरक्की से लोगों को हैरान करते जा रहा है। हाल ही में जापान ने अपनी मैग्लेव ट्रेन की रफ्तार से पूरी दुनिया को चौंका दिया, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में ट्रेन की रफ्तार ऐसी दिख रही है जैसे वह बिजली की रफ्तार से सरसराते हुए भाग रही हो।
बिजली की रफ्तार से भागती है यह ट्रेन
वायरल हो रहे इस वीडियो में बताया गया है कि इस ट्रेन की रफ्तार 310 मील प्रति घंटे है और उस ट्रेन की कीमत 70 मिलियन डॉलर (लगभग 580 करोड़ रुपये) है। वीडियो में यह भी बताया गया है कि इस ट्रेन की रफ्तार को देखने के लिए वहां पर पत्रकारों का एक समूह इकट्ठा हुआ था। सभी लोग इस पल का साक्ष्य बनने के लिए इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन पटरियों पर ऐसे दौड़ रही है जैसे किसी बिजली के तार में करंट दौड़ रहा हो। ट्रेन को इतनी तेज रफ्तार में गुजरते देख वहां मौजूद पत्रकारों के समूह का मुंह खुला का खुला रह गया।
करोड़ों लोगों ने देखा यह वीडियो
वायरल हो रहे ट्रेन के इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @InternetH0F नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "जापान की नई 70 मिलियन डॉलर की मैग्लेव ट्रेन को 310 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलते देख रिपोर्टर अवाक रह गया।" वीडियो को अब तक करीब-करीब 3 करोड़ लोगों ने देखा और करीब ढाई लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी आए हैं। जहां लोग इतनी तेज रफ्तार देख कर हैरान रह गए, तो वहीं कई अन्य लोगों ने जापान की तकनीकी तरक्की की खूब तारीफ की।
जानिए मैग्लेव ट्रेन के बारे में
अब आइए आपको मैग्लेव ट्रेन के बारे में थोड़ा बहुत बता देते हैं। जैसे कि मैग्लेव का मतलब है "मैग्नेटिक लेविटेशन।" यह ट्रेन नॉर्मल ट्रेनों की तरह पहियों पर नहीं चलती, बल्कि ये पावरफुल मैग्नेट की मदद से हवा में थोड़ा ऊपर की तरफ तैरते हुए चलती हैं, जिससे कि फ्रिक्शन कम होता है और ट्रेन बिजली की रफ्तार से दौड़ती है। जापान इस तरह की नई तकनीक को अपनाकर रेलवे की दुनिया में ऐसी क्रांति ला रहा है जिसकी बराबरी पूरी दुनिया में कोई नहीं कर सकता।
यह ट्रेन एक घंटे में 500 किलोमीटर की दूरी तय करती है
अब आइए आपको इस ट्रेन की रफ्तार के बारे में कुछ बता देते हैं। जैसे कि इस ट्रेन की रफ्तार 310 मील प्रति घंटे की है। इसका मतलब ये हुआ कि अगर मान लीजिए कि आपको इस ट्रेन से दिल्ली से लखनऊ जाना है, जो लगभग 500 किलोमीटर की दूरी पर है, ऐसे में आप इस ट्रेन से महज एक घंटे में पहुंच सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

डैम से छलांग लगाने ही वाली थी लड़की, दौड़ कर पहुंचे युवक ने बचाई जान, देखें यह Video

इस दरोगा बाबू का Video इंटरनेट पर हुआ वायरल, बच्चों के साथ खेलते नजर आए क्रिकेट

ट्रैफिक जाम में फंसे बिना घर जाना चाहते हैं तो ये एक अच्छा आइडिया है, लेकिन...

बच्चा पैदा करने पर मिलते हैं लाखों रुपए, जानें कहां चल रही है ये स्कीम, फायदा उठाने वाली लड़की ने शेयर किया यह Video

शख्स ने अपने हाथों से उठा लिया हजारों किलो वजनी पत्थर! Video देख लोगों ने बताया Real Life Bahubali
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited