वायरल

बुजुर्ग को मिला गजब का वरदान! 40 साल में 13 बार काटा सांप लेकिन हर बार बच गई जान, जानें कैसे हो रहा है यह चमत्कार

आस्था और अंधविश्वास की गुत्थी में उलझी एक चमत्कारिक घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग शख्स को हर तीन साल बाद एक काला सांप काटता है, लेकिन हर बार उस बुजुर्ग शख्स की जान हनुमान मंदिर में होने वाली झाड़फूंक से बच जाती है। इस घटना को विज्ञान भी समझा पाने में असमर्थ है।

FollowGoogleNewsIcon

उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले से करीब 45 किलोमीटर दूर चिरगाँव थाना क्षेत्र के पट्टी कुमर्रा गाँव में एक ऐसी घटना सामने आई, जो विज्ञान और आस्था के बीच एक अनसुलझा रहस्य बन गई। यह कहानी है 70 वर्षीय सीताराम अहिरवार की, जिन्हें पिछले 40 साल से हर तीन साल में एक काला सांप जरूर काटता है और हर बार उनकी जान गांव के हनुमान मंदिर में की जाने वाली झाड़फूंक से बच जाती है। अब तक यह सांप सीताराम को 13 बार काट चुका है, फिर भी वे जीवित हैं। इस बार भी, चार-पांच दिन पहले, भादौ के महीने में सांप ने उन्हें काटा और एक बार फिर मंदिर में हुई झाड़फूंक से उनकी जान बच गई।

झाड़फूंक कराता बुजुर्ग शख्स (Time Now Nav Bharat)

हर तीन साल बाद काटता है सांप

इस मामले को लेकर हकीकत का पता लगाने Times Now नवभारत की टीम चिरगांव थाना क्षेत्र में पट्टी कुमर्रा गांव पहुंची। सीताराम के भाई रतिराम और गांव के ओझा कमलेश के अनुसार, यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब सीताराम 40-42 साल के थे। खेत में काम करते समय एक काले सांप ने उन्हें पहली बार काटा था। गांव वालों ने उन्हें तुरंत हनुमान मंदिर ले जाकर झाड़फूंक कराई, जिससे उनकी जान बच गई। लेकिन यह घटना एक बार की नहीं थी। हर तीन साल बाद, भादौ के महीने (अगस्त-सितंबर) में, वही काला सांप सीताराम को बार-बार काटता है।

End Of Feed