वायरल

Viral Video: यूपी के औरैया में बंदर ने की नोटों की बारिश, रुपये लूटने के लिए टूट पड़ी आम जनता

Viral Video: बंदर ने झोला फाड़कर नोटों को पेड़ से लुटाना शुरू कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद जनता में नोट लूटने की होड़ मच गई। वीडियो में आप देख पाएंगे कि झोला फटते ही नोट हवा में उड़ते नजर आए।

FollowGoogleNewsIcon

Viral Video: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले की बिधूना तहसील में बैनामा करवाने आए एक शख्स के पैसों से भरा झोला लेकर एक बंदर अचानक भाग निकला। इसके बाद बंदर ने जो किया, उसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि बंदर पैसे का झोला लेकर सीधे पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद बंदर ने उस झोले को फाड़ दिया।

बंदर ने की नोटों की बारिश

बाइक पर टंगा था रुपयों से भरा झोला

इसके बाद बंद ने नोटों के साथ जो किया, उसकी वजह से वहां नोटों की लूट मच गई। दरअसल, बंदर ने झोला फाड़कर नोटों को पेड़ से लुटाना शुरू कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद जनता में नोट लूटने की होड़ मच गई। वीडियो में आप देख पाएंगे कि झोला फटते ही नोट हवा में उड़ते नजर आए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों में नोटों को लपकने की होड़ मच गई। देखें वीडियो-

आप देख पाएंगे कि सैकड़ों की भीड़ तहसील में जुट गई और लोग उड़ रहे नोटों को बटोरने लगे। इस पूरे नजारे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने जमकर नोट लूटे

End Of Feed