वायरल

ब्रिज पर बने रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया बच्चा, सामने से आने ही वाली थी ट्रेन, आगे जो हुआ इस Video में आप खुद देख लें

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो ऐसे भी वायरल होते हैं, जो अक्सर लोगों को नेक काम के लिए प्रेरित करती हैं। इस घटना के वीडियो ने भी एक बार यह फिर साबित कर दिया कि लोगों में मानवता और दूसरों की मदद करने की भावना अभी भी जीवित है।

FollowGoogleNewsIcon

दुनिया के हर एक डरवाने अनुभव और सही-गलत से परे बच्चे अक्सर अपनी जान को खतरे में डाल लेते हैं, इसलिए बच्चों पर हमें विशेष निगरानी रखनी पड़ती है। उन्हें हमेशा अपनी नजरों के सामने ही रखना पड़ता है। अगर उनसे आपकी नजरें हटीं तो आगे क्या होगा उस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसी ही घटना का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां माता-पिता की नजरों से ओझल एक बच्चा ओवर ब्रिज पर बने रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया और वहां टहलने लगा। ब्रिज के नीचे खड़े लोगों की नजरें जब उस बच्चे पर गईं तो लोगों की जान हलक में आ गई। बच्चे की जान खतरे में देख लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई और लोग उसकी जान की सलामती के लिए दुआ करने लगे। वहीं, कुछ लोग उस बच्चे को रेलवे ट्रैक पर ही एक जगह ठहरने को बोलने लगे। बच्चे की जान को खतरे में देख एक युवक तुरंत ब्रीज पर चढ़ गया और उसे उतारकर उसकी जान बचा ली।

ये भी पढ़ें:

वीडियो देख अटक जाएगी आपकी सांसें

सोशल मीडिया पर यह दिल दहला देने वाली घटना पेंसिल्वेनिया के हर्षे पार्क की बताई जा रही है। वीडियो में बच्चे की जान बचाने वाले नागरिक का नाम जॉन सैमसन बताया जा रहा है। सैमसन ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से उस छोटे बच्चे की जान बचाई। घटना के वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @dom_lucre नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 67 लाख लोगों ने देखा और 49 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो में बच्चा मोनोरेल की पटरियों पर चलता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद जॉन ने तुरंत अपनी फुर्ती दिखाई और एक गंभीर हादसे को टाल दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जॉन सैमसन की हिम्मत की जमकर तारीफ करने लगे। देखें Video-

वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 31 अगस्त, 2025 की बताई जा रही है। X पर पोस्ट वीडियो के अनुसार, छोटा बच्चा किसी तरह मोनोरेल की पटरियों पर पहुंच गया था, जो बेहद खतरनाक स्थिति थी। ट्रैक पर ट्रेन के आने की प्रबल संभावनाएं थीं। इतना ही नहीं, मोनोरेल की ऊंचाई देख कोई भी डर के मारे सदमे में आ जाएगा। इस वीडियो पर तमाम लोगों के कमेंट्स भी आए, जिसमें एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "बिना केप का हीरो।" दूसरे ने लिखा, "उस शख्स ने छोटे बच्चे की जान बचाकर साबित कर दिया कि असली हीरो हमारे बीच ही होते हैं।" ऐसे ही तमाम यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया और जॉन के हिम्मत और जज्बे को सलाम किया।

End Of Feed