वायरल

गर्मी लगी तो बंदे ने ट्रेन में ही सेट कर दिया कूलर, फिर बजाता रहा चैन की बंसी

ट्रेन में यात्रा कर रहे एक शख्स को जब गर्मी लगी तो उसने अपने पास में रखे कूलर को अपनी सीट पर सेट कर दिया और कूलर की हवा खाने लगा। ऐसे में उस बंदे ने अपने जुगाड़ से ट्रेन में गर्मी को मात दे डाली, और उसका यह जुगाड़ सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

भारत में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। छोटी-मोटी परेशानी से लेकर बड़े-बड़े मैटर तक यहां के लोग अपनी जुगाड़बाजी की कला से मिनटों में निपटा देते हैं। इस बात को और भी पुख्ता करते हुए एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब ट्रेन में एक शख्स को गर्मी लगी तो उसने अपने तन-बदन को ठंडक पहुंचाने के लिए ऐसा जुगाड़ कर लिया जिसे देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। उस शख्स के जुगाड़ को अगर आप भी देखेंगे तो आप उसकी तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे।

ट्रेन में सफर कर रहे शख्स ने अपनी सीट पर ही लगा दिया कूलर। (Instagram/@patna_edits1)

बंदे ने अपनी सीट पर ही सेट कर दिया कूलर

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के जनरल कोच में एक शख्स अपर बर्थ पर लेटा हुआ है। ऐसे में जब शख्स को गर्मी लगी तो उसने इसका भी तोड़ निकाल लिया और अपने सिरहाने रखे कूलर को स्टार्ट कर दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कूलर अपने फुल फॉर्म में चल रहा है और शख्स चैन की नींद ले रहा है। ट्रेन में सवार एक अन्य यात्री ने इस वाकये का वीडियो अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर खूब लिए मजे

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @patna_edits1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों के मजेदार कमेंट्स भी आए हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "भाई ने ट्रेन में ही कूलर सेट कर दिया, Guys." दूसरे ने लिखा, "AC बोगी में सीट नहीं तो खुद से कूलर बोगी बना ली।" तीसरे ने लिखा, "ट्रेन में अपने पैसे का सही इस्तेमाल करते हुए, भाई।" चौथे ने लिखा, "पक्का ये आदमी बिहारी है।"

End Of Feed