दुनिया

इंडोनेशिया के माउंट लेवोटोबी में फटा ज्वालामुखी, 150 KM दूर से दिखा गर्म राख का गुबार; अलर्ट जारी

Indonesia Volcano Eruption: इंडोनेशिया के दक्षिण-मध्य में मौजूद माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी में मंगलवार को जोरदार विस्फोट हुआ जिससे गर्म राख का विशाल गुब्बार फैल गया। इंडोनेशिया की भूविज्ञान एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने ज्वालामुखी गतिविधि के बाद ज्वालामुखी से 10,000 मीटर तक घने भूरे बादल को रिकार्ड किया।

FollowGoogleNewsIcon

Indonesia Volcano Eruption: इंडोनेशिया के दक्षिण-मध्य में मौजूद माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी में मंगलवार को जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट के बाद आसमान में एक गोबरछत्ते के आकार में गर्म राख का बादल में फैल गया। अधिकारियों ने ज्वालामुखी उदगार संबंधी चेतावनी को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया और खतरे के क्षेत्र का दायरा क्रेटर से आठ किमी तक बढ़ा दिया।

इंडोनेशिया में फटा ज्वालामुखी

ज्वालामुखी से निकली गर्म राख

इंडोनेशिया की भूविज्ञान एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने ज्वालामुखी गतिविधि के बाद ज्वालामुखी से 10,000 मीटर तक घने भूरे बादल को रिकार्ड किया। यह राख एक गोबरछत्ते के आकार में राख के बादल में फैल गई जिसे पहाड़ से 90 किमी से 150 किमी दूर स्थित शहरों से देखा जा सकता था। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इंडोनेशिया में फटा ज्वालामुखी

तस्वीर साभार : AP

भारी बारिश की चेतावनी जारी

लोगों को भारी वर्षा को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है, क्योंकि ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा नदियों में जा सकता है। नवंबर में माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी के विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।

End Of Feed