दुनिया

नेपाल में गुरुवार सुबह 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू बढ़ा, हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटेगी सेना

सेना ने अपने एक बयान में हिंसा, आगजनी और लूट करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। सेना ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए भी कहा है। नेपाल में कर्फ्यू और निषेधाज्ञा गुरुवार सुबह छह बजे तक बढ़ा दी गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Nepal News: ओली सरकार के तख्तापलट के अगले दिन यानी बुधवार को नेपाली सेना ने शांति व्यवस्था बहाल करने में लोगों से मिल रहे सहयोग की तारीफ और उपद्रव-हिंसा और अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी दी है। सेना ने अपने एक बयान में हिंसा, आगजनी और लूट करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। सेना ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए भी कहा है। नेपाल में कर्फ्यू और निषेधाज्ञा गुरुवार सुबह छह बजे तक बढ़ा दी गई है।

नेपाल में 9 सितंबर को हुआ ओली सरकार का तख्ता पलट। तस्वीर-AP

स्वास्थ्य, एंबुलेंस जैसी जरूरी सेवा जारी रहेगी

बयान के मुताबिक सेना ने कहा कि हिंसा एवं उपद्रव शांत करने और कानून-व्यवस्था पटरी पर लाने में लोगों से मिल रहे सहयोग का वह प्रशंसा करती है। सेना ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान एंबुलेंस, फायर ट्रक्स, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा वाहनों की गतिविधियों पर कोई रोक नहीं रहेगी। लोगों से सेना एवं सुरक्षाबलों का सहयोग करने की अपील की गई है।

नेपाली सेना ने उपद्रवियों को चेताया।

राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शांति की अपील की

ओली के इस्तीफे के बाद भी कर्फ्यू और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और हिंसा जारी रखी, जिसके बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शांति और राष्ट्रीय एकता की अपील की। पौडेल ने एक बयान में कहा, मैं प्रदर्शनकारी नागरिकों सहित सभी से देश की कठिन परिस्थिति के शांतिपूर्ण समाधान के लिए सहयोग करने का आग्रह करता हूं। शाम को नेपाली सेना ने संकट को सुलझाने के लिए शांति और बातचीत का आह्वान किया। लेकिन इसका कोई असर होता नहीं दिखा। सड़कों पर आगजनी, लूटपाट जारी रही।

End Of Feed