दुनिया

अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही, 800 लोगों की मौत, भारत ने भेजी राहत सामग्री

पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास आए एक शक्तिशाली भूकंप में आंकड़ों के मुताबिक अब तक 800 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2500 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। भारत ने मदद भेजी है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी अमीर खानमुत्तकी से बात की।

FollowGoogleNewsIcon

Earthquake in Afghanistan: पूर्वी अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप में लगभग 800 लोगों की मौत हो गई और 2500 से अधिक लोग घायल हो गए। यह जानकारी तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने दी है। भारत पड़ोसी होने के नाते अफगानिस्तान की मदद के लिए आगे आया। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी अमीर खान मुत्तकी से फोन पर बात की। विदेश मंत्री ने भूकंप में हुई जान-माल की हानि पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत ने आज काबुल में 1000 परिवारों के लिए तंबू पहुंचाए हैं। भारतीय मिशन द्वारा काबुल से कुनार तक 15 टन खाद्य सामग्री भी तुरंत पहुंचाई जा रही है। कल से भारत से और राहत सामग्री भेजी जाएगी। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस कठिन समय में भारत अफगानिस्तान के साथ खड़ा है।

अफगानिस्तान में आए भूकंप पर भारत ने भेजी मदद (Photo: AP)

रात 11 बजकर 47 मिनट पर कांपी धरती

भूकंप के बाद परेशान अफगानी लोग रात के अंधेरे में भी मलबे में अपने लापता प्रियजनों की तलाश करते रहे। पड़ोसी नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर के समीप कुनार प्रांत के कई शहरों में रविवार देर रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप से बड़े पैमाने पर तबाही मची है।अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक रात 11:47 बजे आए भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर से 27 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तरपूर्व में था। भूकंप का केंद्र जमीन से आठ किलोमीटर की गहराई में था। कम गहराई वाले भूकंप ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। भूकंप के बाद भी कई झटके महसूस किए गए। फुटेज में दिखाया गया कि बचावकर्मी घायल लोगों को ढही हुई इमारतों से निकाल कर स्ट्रेचर की मदद से हेलिकॉप्टरों में ले जा रहे हैं, जबकि लोग हाथों से मलबे को हटाने में लगे हुए हैं। तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 800 हो गई है और 2,500 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि ज़्यादातर लोग कुनार प्रांत में हताहत हुए हैं।

End Of Feed