दुनिया

क्या हाई-प्रोफाइल सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट चलाने के आरोपी जेफरी एपस्टीन की हत्या हुई थी? टाइम्स नाउ पर पीड़िता का विस्फोटक दावा

टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ बात करते हुए पीड़िता रीना ओ ने कई खुलासे किए। इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या जेफरी एपस्टीन की हत्या की गई थी, तो रीना ओ ने कहा कि वह जिस तरह का व्यक्ति था, यह जानकर विश्वास नहीं हो रहा कि वह कभी अपनी जान ले सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

अमेरिका में हाई-प्रोफाइल सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट चलाने का आरोपी जेफरी एपस्टीन ने आत्महत्या की थी या उसकी हत्या हुई थी, इसे लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। टाइम्स नाउ पर जेफरी एपस्टीन की शिकार एक पीड़िता रीना ओ ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस पर संदेह जताते हुए कहा कि वो जिस तरीके का इंसान था, उससे ये तो साफ है कि वो आत्महत्या नहीं कर सकता है। दरअसल इस समय डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन सबसे विवादास्पद अनक्लासिफाइड 'द एपस्टीन फाइल्स' को जारी करने को लेकर बेहद दबाव में है। यह एक धमाकेदार डोजियर है जिसमें जेफरी एपस्टीन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी है। एपस्टीन पर एक हाई-प्रोफाइल 'क्लाइंट' सूची के साथ बड़े पैमाने पर बाल यौन तस्करी का रैकेट चलाने का आरोप है।

एपस्टीन पीड़ितों ने टाइम्स नाउ के साथ की खास बातचीत

जेफरी एपस्टीन की आत्महत्या पर संदेह

टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ बात करते हुए पीड़िता रीना ओ ने कई खुलासे किए। इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या जेफरी एपस्टीन की हत्या की गई थी, तो रीना ओ ने कहा कि वह जिस तरह का व्यक्ति था, यह जानकर विश्वास नहीं हो रहा कि वह कभी अपनी जान ले सकता है। रीना ओ ने आगे कहा कि जेफरी एपस्टीन एक ऐसा इंसान था जो कभी किसी और से प्यार नहीं कर सकता, यहां तक कि भगवान से भी नहीं। उन्होंने कहा- "एपस्टीन इतना दुष्ट था कि अपनी जान नहीं ले सकता था। हो सकता है उसने किसी को अपनी जान लेने के लिए पैसे दिए हों।"

End Of Feed